रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजन, उप महाप्रबंधक ने किया शिविर का शुभारंभ
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजन, उप महाप्रबंधक ने किया शिविर का शुभारंभ
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
विश्व रक्तदाता दिवस पर एसबीआई विजय नगर में रक्तदान शिविर आयोजित, 150 यूनिट रक्त संग्रहित
रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से हुआ आयोजन, उप महाप्रबंधक हरेराम सिंह ने किया शिविर का शुभारंभ
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत विजय नगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया।
शिविर का शुभारंभ एसबीआई जबलपुर अंचल के उप महाप्रबंधक श्री हरेराम सिंह ने स्वयं रक्तदान कर किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों सहित अन्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल लगभग 150 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।
रक्त संग्रह का कार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के रक्त संग्रह केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. शिशिर चनपुरिया, विक्टोरिया अस्पताल की ओर से डॉ. अमिता जैन तथा रेडक्रॉस सोसायटी से कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह आयोजन रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।