Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आमजन को शिविरों का मिलना चाहिए लाभ – पी.सी. बेरवाल*

धौलपुर जिला राजस्थान

आमजन को शिविरों का मिलना चाहिए लाभ – पी.सी. बेरवाल
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 22 सितम्बर।
प्रशासन गांव संग अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला कार्यक्रम का जिला परिषद सभागार में आयोजन संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

संभागीय आयुक्त ने बैठक में ई-श्रम पोर्टल के बारे में जानकारी ली और चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसके लिए तैयारियों का मजबूत प्रबंधन के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन को मिले। बीमा लाभार्थियों को ही नरेगा आदि योजनाओं का लाभ मिलेगा इसलिए अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य बीमा करवाएं। उन्होंने राजीव गांधी जल संचय योजना, नरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने विलेज मास्टर प्लान क्रियाविधि प्रशिक्षण में वर्तमान परिपेक्ष्य में विकास की सभी संरचनाओं की परिकल्पना के बारे में जानकारी दी। नवीन निर्माण कार्य, आवासीय बस्तियों, विलेज मास्टर प्लान का लक्ष्य, ग्राम के विकास हेतु ग्रामवासियों को बुनियादी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही वातावरण का निर्माण करने, ग्राम वासियों के जीवन स्तर में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, क्षमता अनुरूप सुविधा एवं अवसर उपलब्ध करवाना, विकास की धारा से जोड़ते हुए ग्रामीवासियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विश्वदेव पांडे, संस्थापन अधिकारी अशोक उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button