नीलकंठेश्वर भक्ति धाम के मठाधीश मदनलाल ग्रोवर का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 75 वां जन्मदिन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नीलकंठेश्वर भक्ति धाम के मठाधीश मदनलाल ग्रोवर का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 75 वां जन्मदिन
(पढिए कटनी जिला ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
धार्मिक साधु-संतों, मठाधीशों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में देवी जागरण एवं केक काटने के साथ हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विजयराघवगढ़ —
विजयराघवगढ़ के समीप स्थित नीलकंठेश्वर भक्ति धाम के संस्थापक एवं मठाधीश धर्म पुरुष श्री मदनलाल ग्रोवर जी का 75 वां जन्मदिवस नीलकंठेश्वर परिसर में बड़़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर आयोजित देवी जागरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्री ग्रोवर जी को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भक्ति धाम, जो कि सलैया पड़खुरी पंचायत के अंतर्गत आता है, की स्थापना लगभग 35 वर्ष पूर्व श्री मदनलाल ग्रोवर जी ने की थी।

तब यह स्थान एक छोटा-सा चबूतरा था, जहाँ विराजे भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग उपेक्षित स्थिति में थे।
कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे श्री ग्रोवर ने एक दिन वहाँ पहुँचकर महादेव से अपनी व्यथा प्रकट की।
तभी से वहाँ अखंड दीप प्रज्वलित किया गया, जो आज तक निरंतर जल रहा है और यह स्थान एक भक्ति धाम के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है।
ईश्वर भक्ति और मानव सेवा के प्रतीक
समय के साथ श्री मदनलाल ग्रोवर ने उद्योग जगत में उच्च स्थान प्राप्त किया
परन्तु वे सदैव भूमि से जुड़े और ईश्वर के प्रति समर्पित बने रहे। उन्होंने धर्म और मानव सेवा को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया। उनके धार्मिक कार्यों, मंदिरों के संरक्षण और जनसेवा को देखते हुए उन्हें कई सम्मानों से नवाज़ा गया है, जिनमें “हरिश्चंद्र पद” विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
श्रद्धा का केंद्र: नीलकंठेश्वर भक्ति धाम
आज नीलकंठेश्वर धाम में केवल श्री ग्रोवर ही नहीं, बल्कि सभी श्रद्धालु अपने जीवन की कठिनाइयों का समाधान पाते हैं।
यहाँ के भोलेनाथ में लोगों की अटूट श्रद्धा और विश्वास है।
पुत्र में पिता की छवि
श्री ग्रोवर के पुत्र बाबू ग्रोवर न केवल व्यवसायिक क्षेत्र में अग्रणी हैं, बल्कि धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन पर विशेष पूजा अर्चना कर, प्रसाद वितरण और दान का आयोजन किया।
परिवार की महिलाओं — श्रीमती सुमित्रा ग्रोवर (पत्नी), आदिति ग्रोवर (पुत्रवधू), और बच्चों जयश्री ग्रोवर व रुद्राक्ष ग्रोवर ने भी इस आयोजन को गरिमामयी बनाने में पूर्ण सहभागिता दी।
सत्कार और समापन
आयोजन में केक काटकर जन्मदिन की खुशियाँ मनाई गईं और मंदिर में शुभकामनाओं की गूंज सुनाई दी। समापन पर स्वल्पाहार और भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।




