मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर सतना अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर सतना अधिकारियों ने किया निरीक्षण
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 04 अक्टूबर 2023/मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan 5 अक्टूबर को सतना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना प्रवास के दौरान व्यंकटेश लोक की मूर्तियों का लोकार्पण करेंगे और राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि एवं किसान सम्मान निधि की दावा राशि का अंतरण करेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर 1117 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे।

सतना में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के दृष्टिगत आयुक्त कृषि विकास एवं किसान कल्याण श्री सेलवेन्द्रम, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गहलोत सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने सतना नगर के मुख्त्यारगंज स्थित वेंकटेश मंदिर के सौन्दर्यीकरण और वेंकटेश लोक की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।






