*स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का 25 को डोला में हुआ आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव का 25 को डोला में हुआ आयोजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में डोला में नगर वासियो के साथ’ प्लॉग रन का आयोजन 2 किलोमीटर तक की दौड़ लगाकर साथ में कचड़ों को एकत्रित करते हुए किया गया जिसमें नगर परिषद डोला के लगभग 2 सैकड़ा लोगों से अधिक लोगों ने भाग लिया जिन्हें मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक,गीला कचरा,सूखा कचरा को व्यवस्थित उपयोग के बारे में बताया गया।
सफाई कर्मियों को भेंट देकर किया गया सम्मान
नगर परिषद डोला के मंदिरो जलासय सार्वजनिक स्थलों में श्रमदान के द्वारा सफाई कार्य पूर्ण किया गया जिसमें नगर के वासियो को स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया इस बीच हमारे मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनींद्र प्रसाद मिश्रा, लेखापाल राज किशोर शर्मा देवधर द्विवेदी ( स्वच्छता नोडल अधिकारी राकेश पांडे (स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर) विकास पांडे ( पूर्व उपसरपंच डोला), शिव कुमार मिश्रा,राजधर दुबे,एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता अलग -अलग विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी सुशील गौतम,धीरज शुक्ला,बबलू पांडे बलदेव सिंह,विजय जायसवाल,आकाश मिश्रा,
अभिषेक तिवारी,अशोक यादव,विनीत तिवारी,दीनबंधु,आशा दास,अमित मिश्रा,अनुराधा,जितेंद्र नाहर,विक्रम नाहर (सुपरवाइजर) एवं समस्त कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे एवं शासन के आदेश का पालन किया गया साथ ही कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परस्पर मास्क एवम सेनिटाइजर का उपयोग किया जाए उसका प्रचार प्रसार किया गया।