*सिंगरौली कलेक्टर ने चितरंगी में बनाये गये छात्रावास एवं मॉडल स्कूल, मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*सिंगरौली कलेक्टर ने चितरंगी में बनाये गये छात्रावास एवं मॉडल स्कूल, मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण*
(रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)
निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा में पूर्ण करायेः-राजीव रंजन मीना
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सिंगरौली में 2 फरवरी 2022/को कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा चितरंगी क्षेत्र के निर्धारित भ्रमण के दौरान चितरंगी उपखण्ड क्षेत्राअंर्तत विभिन्न निर्माण कार्यो का चितरंगी विधान सभा के विधायक श्री अमर सिंह के साथ अवलोकन किया गया। उन्होनें चितरंगी में निर्माणाधीन मॉडल स्कल ,दो नग आदिवासी छात्रावास सहित हायर सेकन्ड्री स्कल भवन एवं मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चितरंगी विधायक श्री अमर सिंह के द्वारा विकास कार्यो से संबंधित अपने सुझावो से कलेक्टर को अवगत कराया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं निर्माण कर रही एजेसिंयो को निर्देश दिये कि संबंधित निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी मिली तो संबंधितो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। तत्पश्चात कलेक्टर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी बनाये जाने वाले 12 बिस्तरीय एचडीयू कंक्ष हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया गया आवश्यक निर्देश दिये गये।
।भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,उपखण्ड अधिकारी चितरंगी नीलेश शर्मा, तहसीलदार जे.के बर्मा,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.पी साकेत सहायक यंत्री सतीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।