बर्तन की दुकान में कर्मचारी की दर्दनाक मौत सूत्रों ने लिफ्ट में फसने का बताया कारण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बर्तन की दुकान में कर्मचारी की दर्दनाक मौत सूत्रों ने लिफ्ट में फसने का बताया कारण
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष चौक में एक बर्तन की दुकान में काम कर रहे कर्मचारी की दुकान के अंदर लगे लिफ्ट में फंसने से मौत होने की घटना प्रकाश में आई है।
घटना के बाद घायल अवस्था में कर्मचारियों को अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी रखते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का घटना के कारण रो-रो कर बुरा हाल रहा।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक में जय भवानी बर्तन भंडार के मालिक दिनेश कुमार हरियानी ने बताया कि उनकी दुकान मे 30 वर्षोय खिरहनी फाटक निवासी सोनू रजक गत 8 महीना से काम कर रहा था।
आज सुबह जब वह दुकान मे काम कर रहा था इसी बीच लगभग 1:30 बजे बर्तन का बोरा लेकर लिफ्ट से ऊपर जा रहा था। उसी दौरान चलती लिफ्ट मे सर बाहर निकला रह गया।
जिससे उसका सर लिफ्ट मे फ़स गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह निकल कर घायल युवक को इलाज के लिए
शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जांच के उपरांत सोनू को मृत घोषित कर दिया। लापरवाही का उजागर
बर्तन भंडार में कर्मचारियों की मौत के बाद कई गंभीर सवाल उपजने लगे हैं।
सुरक्षा के माहौल में इस तरह कर्मचारियों से काम करवाना एक तरह से उन्हें मौत के मुंह में धकेलने जैसा काम है। हालांकि अभी प्रारंभिक जांच में ऐसी कोई बातें सामने नहीं आई है
लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए बर्तन भंडार की भी जांच कराई जानी चाहिए।