*डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/17 मई 2022/
डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा ने दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए। आज आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में भूरा महरा पिता स्वर्गीय बसोला महरा निवासी ग्राम पोस्ट बलबहरा जिला शहडोल ने आवेदन देकर डिप्टी कलेक्टर को बताया कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में दर्ज था लेकिन ग्राम रोजगार सहायक द्वारा 10 हजार रूपये का कमिशन मांग की गई है और रोजगार सहायक द्वारा मुझे मारने की धमकी भी दी गई है। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने आवेदन शिकायत पर जांच कर रोजगार सहायक के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जनसुनवाई में सूरज नामदेव ग्राम पोस्ट सिंदुरी सोहागपुर निवासी ने आवेदन देकर डिप्टी कलेक्टर को बताया कि मेरा राशन कार्ड नही बनाया गया है और कई बार मै राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्राम सचिव, सरपंच एवं पटवारी के पास गया किन्तु अभी तक राशन कार्ड नही बना है। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने राशन कार्ड बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में राजेश सोनी पिता बुद्वगणेश सोनी निवासी ग्राम पटासी तहसील सोहागपुर ने आवेदन देकर डिप्टी कलेक्टर को बताया कि मेरे निजी भूमि का सीमाकंन नही किया गया है और सीमांकन के लिए कई बार हल्का पटवारी के पास गया किन्तु अभी तक सीमाकंन नही किया गया है अतः मेरे भूमि का सीमांकन कराया जाए। जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने सीमांकन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में संध्या सिंह निवासी जिला अस्पताल शहडोल के पीछे तहसील सोहागपुर, पुन्नू बैगा निवासी ग्राम सिंहपुर शहडोल सहित अन्य लोगों ने जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदन दिये।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।