Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना हनुमान गंज पुलिस ने अपह्त नाबालिक बालक को देहगांव रायसेन से किया दस्तयाब

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना हनुमान गंज पुलिस ने अपह्त नाबालिक बालक को देहगांव रायसेन से किया दस्तयाब

(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

(प्रेस नोट थाना हनुमानगंज भोपाल )

हनुमान गंज पुलिस ने अपह्त नाबालिक बालक को देहगांव रायसेन से किया दस्तयाब-

मध्य प्रदेश जिला भोपाल शहर में नाबालिक बालक/बालिका के अपहृत मामलो मे आपरेशन मुस्कान के तहत शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में DCP Bhopal Central Zone श्री रियाज इकबाल तथा अति0. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज अवधेश सिंह भदौरिया द्वारा गठित पुलिस टीम ने अपह्त बालक को दस्तयाब करने सफलता अर्जित की हैं।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः* – दिनांक 05.09.23 को पब्लिक ट्रस्ट मे काउन्सलर बाल निकेतन ट्रस्ट ने नाबालिक बालिक उम्र करीब 11 साल के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी दौराने जाँच नाबालिक बालक को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहृत कर ले जाने की शंका पर से थाना हनुमानगंज मे अप.क्र.647/23 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

*पुलिस कार्यवाही का विवरण–* अपहृत नाबालिक बालक की अविलंब दस्तयाबी सुनिश्चित करने भोपाल जिला एवं भोपाल जिले के सीमावर्ती जिलो मे तकनीकी माध्यमो से सूचना प्रसारित करते हुए नाबालिक बालक की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 08.09.23 को नाबालिक बालक को देहगांव रायसेन से सकुशल दस्तयाब किया गया है ।

भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, सउनि अजय यादव, प्रआर.1030 मनीष मिश्रा,प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम,म.आर.4008 वंदना भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button