*रंगोत्सव में परमपंरागत लोक गीतों की बही बयार फूलों की पंखुडियों से मनाई गई रंगारंग रंग पंचमी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

रंगोत्सव में परमपंरागत लोक गीतों की बही बयार
फूलों की पंखुडियों से मनाई गई रंगारंग रंग पंचमी
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/23 मार्च 2022/
कमिश्नर कार्यालय के प्रांगण में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की उपस्थिति में कल सायं होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी में स्थानीय लोकगीत एवं फाग गीत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। समारोह में रंग-गुलाल के बजाए फूलों की होली खेली गई। इस अवसर पर कमिश्नर शहडेाल संभाग राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर एवं अन्य अधिकारियों ने होली एवं रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर मुख्य वन संरक्षक शहडोल पी.के. वर्मा, कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश गोस्वामी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल सहित संभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।