भक्त संत शिरोमणि मां कर्मा महोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

भक्त संत शिरोमणि मां कर्मा महोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सभी स्वजातीय सामाजिक बंधुओं एवं मातृशक्ति बहनों की उपस्थिति में विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
जिसमें अपने अपने धार्मिक सांस्कृतिक झांकी, बैनर झंडा,फ्लेक्स एवं धार्मिक गणवेश के साथ शोभा यात्रा को सफल बनाए जाने के लिए आप सबके सहयोग से भव्य रूप प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाने के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाने के माध्यम से हमें सामाजिक एकता अखंडता और समरसता के भाव प्रदर्शित करते हुए
मां कर्मा की महिमा को मनाने के लिए संगठित होकर हम सब ऐसी मां कर्मा की जयंति मनाने जा रहे हैं
जो हम सबको एक सूत्र में बांधकर शक्ति साहस और सामर्थ प्रदान करती है,और उनकी ही कृपा से हम सबको सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है।
हम सभी स्वजातीय सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्ति बहिनें सामाजिक एकता का परिचय देते हुए निकाली जा रही विशाल भव्य शोभा को सफल बनाने के लिए सब स्वजातीय सामाजिक बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करें
शासकीय कर्मचारी ऐच्छिक अवकाश लेकर शोभायात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें।
यह विशाल शोभायात्रा हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करने एवं सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए अद्भुत अवसर होगा।
सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हुई समाज की एकता और अखंडता के लिए विशाल शोभा यात्रा साहू समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।
तिथि: [24 /03 /2025]
समय: [03:00 बजे]
स्थान: [मालवीय चौक जबलपुर]
अतः जिला जबलपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्वजातीय सामाजिक बंधुओ मातृशक्ति बहनों से विनम्र अपील की जाती है
शोभा यात्रा की सफलता को लेकर साहू समाज की आन बान और शान को बनाए रखने के लिए
सामाजिक एकता का परिचय देवें और हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ मां कर्मा की पूजन आरती मां कर्मा की खिचड़ी प्रसादी वितरण आदि कार्य में सहभागिता प्रदान करें, एवं धर्म लाभ उठाते हुए अपने जीवन को सार्थक करें।
जय जगन्नाथ स्वामी, जय मां कर्मा, जय भामाशाह, जय साहू औरसमाज
(निवेदक)
रवि करण साहू
तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष
(कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)




