*रक्तदान शिविर में सभी से रक्तदान करने एवं सहभागिता निभाने कलेक्टर ने की अपील*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

रक्त दान महादान
रक्तदान शिविर में सभी से रक्तदान करने एवं सहभागिता निभाने कलेक्टर ने की अपील
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/30 दिसम्बर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभी आम जनमानस, स्वयसेवी संस्थाओ, इलेक्ट्रॉलिक एवं प्रिंट मीडिया, प्रबुद्व जनों, जन प्रतिनिधियों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और मानवता की परंप सेवा तथा इंसानियत का सर्वश्रेष्ठ धर्म है, सभी को रक्तदान करना चाहिए, उनके रक्तदान से किसी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर नव जीवन दिया जा सकता है।
एक रक्तदान से चार जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।गौरतलब है कि आगामी 3 जनवरी 2023 को जिला चिकित्सालय के पैथालॉजी कक्ष में सांझी रसोई शहडोल के सहयोग एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अतएव सभी 3 जनवरी 2023 को जिला चिकित्सालय के पैथालॉजी कक्ष में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपना सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता निभायें।