रोरिया पंचायत में किसानों को पराली जलाने से नुकसान के प्रति संध्या चौपाल का आयोजन.
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

रोरिया पंचायत में किसानों को पराली जलाने से नुकसान के प्रति संध्या चौपाल का आयोजन.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में कामरे किसानों को पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी के उपार्जन के लिये निर्णय की जानकारी देने कल कुंडम विकासखण्ड के ग्राम रोरिया में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मौजूद किसानों से फसल अवशेष पराली न जलाने की अपील की गई तथा हैप्पी सीडर और सुपर सीडर मशीनों का उपयोग कर रबी फसलों की बुवाई का आग्रह किया गया।
किसानों को समर्थन मूल्य पर कोदो एवं कुटकी के उपार्जन हेतु पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी भी संध्या चौपाल में दी गई।
किसानों को बताया गया कि कोदो-कुटकी के उपार्जन हेतु वे 24 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
राज्य शासन द्वारा कोदो का समर्थन मूल्य 2 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल तथा कुटकी का समर्थन मूल्य 3 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त कोदो- कुटकी उत्पादक किसानों एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी प्रदान किया जायेगा।
किसानों को जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू की गई उर्वरक वितरण की ई -टोकन प्रणाली से भी संध्या चौपाल में अवगत कराया गया।