*ग्राम पंचायत क्योंटार में कार्य समिति के गठन का कार्यक्रम संपन्न*
तहसील जैतहरी जिला सतना मध्यप्रदेश

ग्राम पंचायत क्योंटार में कार्य समिति के गठन का कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्टर (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट )
जैतहरी/जिला अनूपपुर के अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत क्योंटार में दिन मंगलवार को कार्य समिति के गठन का कार्यक्रम संपन्न हो गया है।
बता दें कि कार्य समिति में ग्राम पंचायत क्योंटार के ग्राम क्योंटार(पटौरा – टोला) के नव निर्वाचित पंच ओमप्रकाश राठौर को सामान्य प्रशासन समिती में स्थान मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा।
इसी क्रम में सभी पंचों के साथ ही उप सरपंच अमर सिंह राठौर और सरपंच शुकुल रामरती अगरिया के साथ पंचायत सचिव और अधिकारियों समेत सभी स्टॉफ के द्वारा बधाईयां और शुभकामनाएं दी गईं। इसी क्रम में ग्राम क्योंटार (नया – टोला) से नव निर्वाचित पंच माया राठौर को निर्माण कार्य समिति में और ग्राम क्योंटार (जुन्हा – टोला) से कमलेश माहरा को शिक्षा और स्वास्थ्य समिती में स्थान मिलने पर सभी ने इनको शुभकामनाएं प्रेषित की।
नव निर्वाचित पंच ओमप्रकाश राठौर और इनके समिति में स्थान मिलने पर कार्य में निश्चित ही गति आएगी और विकास कार्य में भी सभी पंचों को और अधिकारियों को काफी सफलता प्राप्त होगी
ऐसा ग्रामीणों और सभी को उम्मीद है और विश्वास भी।
पंचायत कार्य समिति के गठन के बाद सभी पंचों और पंचायत के सदस्यों द्वारा बैठकर कार्य योजनाओं के बारे में चर्चाएं भी हुई।
सभी के मदद और परिश्रम से ग्राम पंचायत के विकास को गति मिलेगी। पंचायत के विकास कार्यों को लेकर एक नई योजना तैयार की गई है जिससे पंचायत में विकास को गति प्रदान किया जा सके।