मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में आमजनता के आवेदनों में की सुनवाई
सतना जिला मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में आमजनता के आवेदनों में की सुनवाई
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें – मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश जिला सतना में 08 सितंबर 2025/मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की।
मुख्यमंत्री ने बालाघाट, उमरिया, देवास, पांढुर्णा, भिंड, पन्ना, शहडोल, टीकमगढ़, कटनी तथा दमोह जिले के आवेदकों के प्रकरणों की सुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र हितग्राही को समय पर शासन की योजनाओं का लाभ दें।
इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। लंबित छात्रवृत्ति का एक माह में भुगतान कराएं। नलजल योजनाओं का संचालन ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग मिलकर करें।
गरीबों के लिए बनाए गए आवासों का समय पर आवंटन करें। आवासों में अवैध कब्जे पर कड़ी कार्यवाही करें।
पुलिस विभाग बेटियों के गुमने की घटनाओं पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्यवाही करे तथा बेटियों को उनके परिजनों के पास सुरक्षित पहुंचाएं।
समाधान ऑनलाइन में मऊगंज जिले की आवेदिका राजकुमारी साकेत द्वारा नल से पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत की गई थी।
इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि नलजल योजना ग्राम पंचायत को हैंडओवर होने के बाद पंप तथा वाल्व आपरेटर द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे ग्राम नीवी शिवरतन के 10 घरों में पानी नहीं पहुंच रहा था। इस कमी को दूर करके अब पानी की नियमित आपूर्ति की जा रही है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सतना कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी केंद्र में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।