*हनुमान मंदिर के पास मिली अज्ञात युवती की जीभ कटी लाश,लोगों ने जताई मर्डर की आशंका आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*
ताला थाना जिला सतना मध्य प्रदेश

*हनुमान मंदिर के पास मिली अज्ञात युवती की जीभ कटी लाश,लोगों ने जताई मर्डर की आशंका आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*
जी हां सतना जिला थाना ताला के अंतर्गत पौड़ी कला हनुमान मंदिर के पास मिला अज्ञात युवती की जुबान कटी लाश सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंची ताला थाना पुलिस मामले को जांच कर युवती का शव किया प्राप्त जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष फिर एंबुलेंस 108 की मदद से मृतिका का शव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में लाया गया घटना लगभग सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है फिर अमरपाटन प्रशासन के द्वारा पंचनामा बनवा कर युवती के शव को पीएम करवाया गया
थाना अमरपाटन के मुंशी के द्वारा राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ को मिली जानकारी
मृतिका का नाम राजकुमारी कुशवाहा पिता अयोध्या प्रसाद कुशवाहा ग्राम देव बछड़ा थाना ताला तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे अमरपाटन थाना एवं ताला थाना की पुलिस आरोपियों की कर रही है तलाश
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)