*तहसील जैतहरी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण एवं पंख अभियान राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण एवं पंख अभियान राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन
*शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर :- विकास सिंह राठौर कि रिपोर्ट*
*अनूपपुर/जैतहरी समाचार -*
जैतहरी/वेकटनगर – जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत सेक्टर वेंकटनगर में दिनांक 24.01.2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सिघौरा के अंतर्गत (मैरटोला) क्र.3 का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत खोडरी अंतर्गत आ.बा क्र 1 का लोकार्पण किया गया
सिंघौरा के मैरटोला में मुख्य अतिथि सरपंच श्री बालमुकुंद सिंह गौड़ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया उसके पश्चात पंख अभियान एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को भोजन कराया गया, एवं विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत की गई, मुख्य अतिथि द्वारा आ.बा केंद्र खोलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा गया कि इससे हमारे गांव के बच्चों महिलाओं को लाभ होगा, आयोजन में सरपंच बालमुकुंद सिंह गौड़ के अतिरिक्त पर्यवेक्षक सुश्री. किरण चौरसिया आ.बा कार्यकारिणी रेखा पनिका, सहायिका ज्योति यादव, व 15 किशोरी बालिकाएं, महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे
वही ग्राम पंचायत खोडरी के अंतर्गत आ.बा केन्द्र 1 खोडरी का लोकार्पण वहां के पंच श्रीमती बेला यादव के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुश्री.किरण चौरसिया आ.बा कार्यकर्ता पंच कुमारी, सहायिका, 10 किशोरी बालिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे