अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पद जीतने वाले विजेता एवं प्रशिक्षक नगद पुरस्कार हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
अमेठी जिला उत्तर प्रदेश

*अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पद जीतने वाले विजेता एवं प्रशिक्षक नगद पुरस्कार हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*
(पढ़िए ज़िला ब्यूरो चीफ अंकित अग्रवाल की रिपोर्ट )
मध्य प्रदेश जिला अमेठी 25 मई 2023, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद विहारी श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले पदक विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को नगद पुरस्कार योजना के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया में संशोधन किए गए हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में 11 अगस्त 2022 के बाद होने वाले पात्र कार्यक्रमों के संबंध में आवेदन और जिन्हें इन आयोजनों के लिए नगद पुरस्कार नहीं प्राप्त हुआ है
ऐसे खिलाड़ियों द्वारा आवेदन खेल विभाग के डीबीटी एमआईएस पोर्टल https://dbtvas-sports.gov.in के माध्यम से सीधे प्रस्तुत किए जाएंगे। उक्त आवेदन आयोजन की समाप्ति की अंतिम तिथि से 06 माह की अवधि के भीतर करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को नकद पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने के लिए 30 अप्रैल 2023 तक एक बार मौका दिया जाता है पात्र स्पर्धाओं के संबंध में जो दिनांक 11 अगस्त 2022 से पहले हुई थी आवेदन केवल खेल विभाग के उपरोक्त वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे। उक्त हेतु कोई भौतिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।