नगर में सफाई व्यवस्था दो शिफ्टों में जारी, नाले-नालियों की नियमित सफाई से जलभराव रोकने के तेज प्रयास
कटनी जिला मध्य प्रदेश

नगर में सफाई व्यवस्था दो शिफ्टों में जारी, नाले-नालियों की नियमित सफाई से जलभराव रोकने के तेज प्रयास
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 1 जून:
नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा गर्मी एवं आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को दो शिफ्टों में जारी रखा गया है। नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, वार्डों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।
नगर में वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने हेतु बड़े व छोटे नालों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी वार्डों में जल निकासी को सुगम बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय सोनी ने बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और अधिकारी प्रतिदिन सुबह निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। इसके लिए टीम गठित की गई है जो सफाई कार्य की सतत निगरानी कर रही है।
प्रमुख मार्गों पर दो शिफ्टों में सफाई कार्य
रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के अंतर्गत बस स्टैंड परिसर, मेन रोड, सुभाष चौक, गांधी द्वार से मिशन चौक, मुख्य स्टेशन मार्ग सहित अन्य स्थानों पर सफाई कराई गई। माई नदी से दुर्गा चौक तक स्वीपिंग मशीन द्वारा मार्ग की सफाई की गई।
प्रातःकालीन सफाई अभियान में बरगवां ओवरब्रिज, चांडक चौक पुल, ऑडिटोरियम परिसर, मुक्तिधाम पहुंच मार्ग व परिसर, बस स्टैंड मुख्य मार्ग, पन्ना मोड़, मिशन चौक, पीरबाबा उर्स मेला परिसर सहित सभी वार्डों के प्रमुख मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों की सफाई की गई और कचरे का तत्काल उठाव किया गया।
जल निकासी हेतु नाले-नालियों की सफाई
जलभराव से बचाव हेतु विभिन्न वार्डों में नाले-नालियों की सफाई कार्य तेजी से जारी है। वार्ड क्रमांक 10 (साधूराम स्कूल क्षेत्र), वार्ड 11 (मुन्ना गली), वार्ड 32 (शमशान भूमि क्षेत्र), वार्ड 23 (सुभाष चौक), वार्ड 20 (यादव बस्ती), वार्ड 21 (मित्र विहार कॉलोनी), वार्ड 27 (बरगवां बस्ती), वार्ड 39 (चाचा किराना स्टोर्स के पीछे) जैसे क्षेत्रों में स्वच्छता दूतों की टीम द्वारा सफाई कराई गई।
वहीं बड़े नालों की सफाई कार्य वार्ड 40, तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास, वार्ड 28 (धर्मलोक मिल क्षेत्र), वार्ड 25 (मिशन चौक सागर पुलिया) जैसे क्षेत्रों में मशीनरी के माध्यम से पूर्ण कराया गया।
नगर निगम का यह अभियान वर्षा से पूर्व नगर को स्वच्छ, रोगमुक्त एवं जलभराव से मुक्त रखने की दिशा में एक सक्रिय प्रयास है।