Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मध्य प्रदेश में बिरला के हेड गोस्वामी की चल रही मनमानी से जिला एवं प्रदेश भर में पॉवर प्लांटो से निकल रहे ओव्हरलोड राखड़ से भरा ट्रक तानाशाहियो एवं भ्रष्टाचारियों ने किया आम नागरिकों किया जीना हराम*

मध्य प्रदेश

*मध्य प्रदेश में बिरला के हेड गोस्वामी की मनमानी से जिले समेत प्रदेश भर के पॉवर प्लांटो से निकल रहे ओव्हरलोड राखड़ ट्रक*
*तानाशाहों और भ्रष्टाचारियों ने किया आम नागरिकों का जीना हराम*

*अनूपपुर (चंद्रभान सिंह राठौर)*

  1. जिला अनूपपुर से लगातार हो रही है लोक संपत्ति को नुकसान बता दे कि विगत दिनों में शहडोल से रीवा रोड़ छुईया घाटी में एक ओवरलोड बल्कर बिगड़ा खड़ा था जिससे रोड़ में जाम की स्थिति बनी हुई थी

जिस कारण बस चालक ने रोड़ से नीचे उतार के नहर के रास्ते से बस को निकालना चाहा लेकिन बस दुर्घटना हो गयी जिसमें सवार 52 यात्री की मृत्यु हो गयी इसी के तारतम्य में प्रदेश को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन अधिकारी से लेकर mprdc के कई अधिकारियों को निलंबित किया इसी के पालन में रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा द्वारा अपने पूरे रेंज में ओवरलोड के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है

आपको बता दे कि सभी सीमेंट फैक्ट्री रीवा रेंज में ही है एम पी बिरला सीमेंट फैक्ट्री भरौली मैहर, के जी एस सीमेंट फैक्ट्री मैहर,अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्ट्री बघवार, सरलानगर मैहर,प्रिज्म जॉनसन सीमेंट फैक्ट्री सतना इन सभी फैक्ट्री के प्रबंधको द्वारा लगातार सभी पावर प्लांट से ओवरलोड माल बुलवाया जाता है जिसमे मोज़र बेयर पॉवर प्लांट जैतहरी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ,संजय गांधी प्लांट पाली ,निगरी, रिहंद, घंसौर, ललितपुर ,एन टी पी सी गाडरवारा और कई प्लांट से ओवरलोड राखड़ का खेल लागतार चल रहा है सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधको द्वारा धड़ल्ले से ओवरलोड माल सभी प्लांटो से लगातार बुलवाया जा रहा है जिससे लोक संपत्ति को तो नुकसान हो रहा है

सीधी बस दुर्घटना जैसे बड़े हादसे को न्योता ये सीमेंट फैक्ट्री द्वारा दिया जा रहा है बीते दिनों माननीय सी जे एम न्यायालय सतना द्वारा एक गाड़ी मालिक के ऊपर कार्यवाही करते हुए ट्रांसपोर्टर एवं अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्ट्री को भी मुलजिम बनाया गया है जिसका मामला अभी विचरण में है एम पी बिरला सीमेंट फैक्ट्री भरौली मैहर जिला सतना के प्रबंधक रविन्द्र गोस्वामी के ऊपर होनी चाहिए

लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही क्योंकि सबसे बड़ा प्लांट होने के साथ साथ सबसे ज्यादा ओवरलोड माल इसी प्लांट में आता है प्रदेश के मुख्यमंत्री रोड बना बना के परेशान है एम पी बिरला प्लांट के प्रबंधक अपने स्वार्थ के लिए लोक संपत्ति का नुकसान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है सीमेंट फैक्ट्री ने सभी जगह अपने दलाल लगा रखा है

ओवरलोड माल भरवाने के लिए जय किशन को प्रिज्म सीमेंट, एम पी बिरला अल्ट्रा टेक एवं प्रकाश सिंह को acc सीमेंट कैमोर सभी जगह ओवरलोड माल भेजने के लिए लगा रखा है,इस पूरे खेल में प्रशासन से और सरकार से बड़ी कार्यवाही की दरकार है।

*इस अधिनियम के तहत बनता है मामला*
अनुपपुर जिले से लेकर सतना ,रीवा तक शिवराज सरकार ने करोड़ों की लागत से अच्छी सड़के बनाई गया है लेकिन इन सड़कों की लोड सहने की क्षमता अभी भी असीमित नही निश्चित भार सहने के लिए सड़के है लेकिन लगातार ये देखने को मिल रहा है

पाली,चचाई घंसौर नगरी ललितपुर एनटीपीसी गाडरवारा वह अन्य जगह से राखड़ निश्चित वजन से ज्यादा मात्रा में लेकर सडको में निकलती है और सडके जो अभी- अभी बनी है जगह -जगह टूटने लगी है इससे सरकार को भारी क्षति हो रही है,अगर यही गति बनी रही तो यह सड़क एक तरफ से बुरी तरह टूट जाएगी। तो ये सारा कुछ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसी सूरत में लोक सम्पति निवारण अधिनियम 1948 के तहत मामला पंजीबद्व हो सकता है।(इस अधिनियम के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को दुर्भावनापूर्ण कृत्य द्वारा नुकसान पहुँचाता है तो उसे पाँच साल तक की जेल अथवा जुर्माना या दोनों सज़ा से दंडित किया जा सकता है। )

इसी तरह वर्ष 2013 -14 में अमरकंटक ताप विद्युतगृह के सहायक अभियंता के विरुद्ध अमलाई थाना जिला शहडोल में मामला पंजीबद्व किया गया था ।

लेकिन इसके बाद से अवैध कार्य करने वाले पूरी सेटिंग की व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुहमांगी कीमत चुकाते चले जा रहे है । जिसका खमियाजा सड़क और उस पर चलने वालों को भुगतना पड़ रहा है। आये दिन दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

*आम नागरिकों को प्रतिदिन देनी पड़ती है अग्निपरीक्षा*

आपको बता दें कि इन भारी भरकम बलकर वाहनों के आवागमन से और इन मौत के सौदागरों से पूरा समाज डरा और और इनके रोड पर दौड़ते ही खलबली सी मच जाती है, क्योंकि अपनी जान किसे नहीं प्यारी है। इन भारी भरकम बलकर वाहनों के स्पीड और बेलगाम होकर दौड़ने से रोड पर आए दिन दुर्घटना के संभावना बने रहते हैं। यदि शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो बहुत बड़ी दुर्घटना या हादसे का शिकार कोई गरीब या नागरिक हो सकता है।

*आए दिन होते हैं रोड पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त*

जी हां आपको बता दें कि सप्ताह या माह कभी भी ऐसा नहीं होता कि कम से कम दो से चार या अधिक बार ऐसे ना होता हो कि इन भारी भरकम वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था पर रोक ना लगी हो और आमजनों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ा हो।

*इनका कहना है*

ऐसे होना तो आम बात हो गई है नेता और प्रशासनिक अमला अपनी जेबें गरम करने में पड़े हैं और गरीब, किसानों और मजदूरों समेत आमजन को परेशानियां होती रहे इनको कोई मतलब नहीं हैं और यह नागरिकों को कीड़े समझते हैं जो इनसे कुचले जाएं।
*आम नागरिक जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश)*

Related Articles

Back to top button