*जिला सतना कलेक्टर,मैहर विधायक,एवं महिला बाल विकास अधिकारी एवं प्राइवेट कंपनियों के सौजन्य से मैहर के सरलानगर में संपन्न हुआ कुपोषण शिविर बृहद पोषक आहार वितरण समारोह*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*सतना कलेक्टर,मैहर विधायक,एवं महिला बाल विकास अधिकारी एवं प्राइवेट कंपनियों के सौजन्य से मैहर के सरलानगर में संपन्न हुआ कुपोषण शिविर बृहद पोषक आहार वितरण समारोह*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*सतना :-* मैहर के सरला नगर में नंदनकानन उद्यान में प्राइवेट कंपनियां एमपी बिरला, रिलायंस एवं केजेएस के सौजन्य से संपन्न हुआ बृहद पोषक आहार वितरण समारोह। आज दिनांक 3 जनवरी को प्राइवेट सीमेंट कंपनियों के सौजन्य से एवं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के मुख्य अतिथि में मैहर क्षेत्र में उपस्थित लगभग 600 कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को पोषक आहार एवं न्यूट्रीशन किट बांटी गई हैं।
आपको बता दें कि कुपोषण के मामले में सतना जिला रेड अलर्ट पर है इसकी चपेट में कई गर्भवती महिलाएं एवं मासूम बच्चे हैं जो कहीं ना कहीं से कुपोषण की चपेट में आ चुके हैं। इस कुपोषण के खिलाफ एक मुहिम जारी रखते हुए आज इसकी पहल कार्यक्रम द्वारा की गई जो सरला नगर के नंदनकानन उद्यान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि सब के सहयोग से हम इस कुपोषण की गंभीर बीमारी को दूर करेंगे एवं इसमें सभी का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहीं क्षेत्रीय विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी अपनी राय दी कि इस कुपोषण में क्षेत्र के 38 सौ बच्चे चिन्हित किए गए हैं, इनमें गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे दोनों शामिल हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि सभी को सूचित किया जाए और गर्भवती मां को पहले ठीक किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी रहे वही जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया, आईएएस दिव्यांक सिंह, मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एमपी बिरला यूनिट हेड एचआर, रिलायंस यूनिट हेड एचआर, एमकेएस यूनिट हेड एचआर, महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। *तहसील मैहर से रितिक साहू की रिपोर्ट*