*आम आदमी पार्टी सिंगरौली ने तियरा सेक्टर के सैकड़ो लोगों को सदस्यता दिलाया!*
सिंगरौली जिला मध्यप्रदेश

*आम आदमी पार्टी सिंगरौली ने तियरा सेक्टर के सैकड़ो लोगों को सदस्यता दिलाया!*
*सिंगरौली/* आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी जी के नेतृत्व में धर्मपाल सिंह बैस, एवं पुष्पेंद्र बैस के अगुवाई में तियरा सेक्टर के सैकड़ो लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिए साथ ही लोगो ने आज अपनी समस्या किसी ने आवास योजना, तो किसी ने बिजली पानी,सड़क और नाली,राशन वितरण एवं वृद्धा पेंशन जैसे समस्याओं को सुनाते हुए भाजपा का विरोध किया ।कमल का फूल हमारी भूल नारे के साथ विरोध किये।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से भाजपा की सरकार रहते हुए ज़िले के तीनों विधानसभा में भाजपा के विधायक रहते हुये भी जनता त्रस्त है। जनता बिजली पानी,रोजगार, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान है। जनता भाजपा एवं कांग्रेस की गन्दी नीतियों को समझ चुकी है।
आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता बैस एवं महिला जिलासचिव अराधना दुबे ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा,महिलाओं की सुरक्षा हेतु मार्शल एवं जगह-जगह पर सी सी टी वी की व्यवस्था किये गये हैं। वैसे ही हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में महिलाओं को सुविधाएं मिले।
आम आदमी पार्टी सकारात्मक राजनीति कि पहलू हैं। दिल्ली में इसका जीता-जागता उदाहरण हैं।आज दिल्ली जैसे राज्य में मुफ्त शिक्षा,मुफ्त बिजली,मुफ्त स्वास्थ्य, मुफ्त महिलाओं की बस सेवा हैं।तो यह एक सकारात्मक राजनीति एवं ईमानदार सरकार की प्रमाण हैं। आने समय मे जनता यह समझ चुकी हैं। की देश के अन्दर काम की राजनीति भी शुरू हो गया हैं। आज दिल्ली में भ्रष्टाचार ख़त्म हो गईं हैं, इसीलिए यह सब काम हो पा रहा हैं।
आम आदमी पार्टी के जिलासचिव दिलीप मिश्रा जी ने कहा कि जिस दिन देश के अन्दर कोने-कोने में यह पता हो जाये कि काम के नाम से वोट पड़े। तो भ्रष्टाचारियों का अंत होना कोई कठिन बात नही हैं।
अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद ने कहा कि अब नई राजनीति ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो चुकि हैं।
सदस्यता अभियान मी सुखनी प्रजापति, नेवली देवी, रामबली, फूलमती बैस,अमरनाथ प्रजापति, अंबिका प्रसाद नाई,कमला प्रजापति, राम सजीवन प्रजापति, कृष्णा प्रसाद विश्वकर्मा, रामदयाल बैस, शिव सागर विश्वकर्मा, प्रहलाद प्रजापति, भाई लाल प्रजापति,ननकी बैस,राम सागर विश्वकर्मा ,सुवालाल वैश्य, बिहारीलाल वैश्य, आरतीवैश्य,पंकज बैस,अमर बैस, रामप्रसाद बैस,एवं अनेक लोगो ने सदस्यता लिए