Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

पेंट-पुट्टी का काम करने आये युवक ने (नाबालिग) को प्रेम जाल में (फंसाकर) भगा ले गया तमिलनाडू….

रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़

पेंट-पुट्टी का काम करने आये युवक ने (नाबालिग) को प्रेम जाल में (फंसाकर) भगा ले गया तमिलनाडू….

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

छत्तीसगढ़ जिला रायगढ़ के अंतर्गत गुम बालिका और आरोपी युवक को तमिलनाडू के त्रिपुर से वापस लायी कोतरारोड़ पुलिस….

पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल…..

20 जुलाई रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस ने थानाक्षेत्र से लापता हुई

बालिका को तमिलनाडू के त्रिपुर जिले से खोजबिन कर बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपित युवक के साथ वापस रायगढ़ लाया गया है।

थाना कोतरारोड़ में 04 मई 2024 को बालिका के पिता द्वारा बलिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया

जिसमें वे बताये कि उनकी लड़की (17 साल 5 माह) की 03 मई के दिन को घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है ।

मामले में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दरमियान बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल नंबर की जांच की गई

जिसमें गुम बालिका तथा जयप्रकाश बंजारे निवासी सिंघनपुर थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बीच मित्रता की जानकारी मिली

पुलिस ने दोनों का लोकेशन लिया गया, बार-बार लोकेशन बदलने के बाद वे अपना मोबाइल बंद कर रखे थे।

थाना कोतरारोड़ के सुपरविजन अधिकारी डीएसपी अखिलेश कौशिक द्वारा लंबित गुम इंसान की प्रगति का अपडेट लेकर थाना प्रभारी को पेंडिंग ममामलों के निकाल के संबंधी आवश्यक निर्देश दिये ।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा साइबर सेल से पुन: गुम बालिका और संदेही का लोकेशन किया गया

जिसमें दोनों के तमिलनाडु के त्रिपुर जिले में होने की जानकारी मिली जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर कोतरारोड़ पुलिस की टीम तमिलनाडू रवाना हुई ।

काफी पतासाजी के बाद दिनांक 16/07/2024 को संदेही तमिलनाडु के नल्लूर थाना क्षेत्र एक किराये मकान में बालिका के साथ मिले, स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को नल्लूर थाना लाया गया । जहां से बालिका और संदेही को रायगढ़ लाया गया है ।

बालिका अपने कथन में बताई कि पिछले दीपावली के समय जयप्रकाश बंजारे इसके घर पेंट पुट्टी का काम करने आया था जो 9 दिन तक इसके घर काम किया ।

इस दौरान बालिका का जय प्रकाश बंजारे से जान पहचान हुई और दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे । 02 मई 2024 को जयप्रकाश बालिका को शादी का प्रलोभन देकर ढिमरापुर चौक के पास बुलाया

बालिका के आने पर उसके अपने साथ सारंगढ़ ले गया और सारंगढ़ से बिलासपुर फिर बिलासपुर से ट्रेन में बैठकर त्रिपुर तमिलनाडु चले गए ।

जहां किराया मकान में रखकर बालिका का शारीरिक शोषण किया ।

बालिका का मेडिकल कराकर प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी और 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़कर आज आरोपी जयप्रकाश बंजारे पिता जनीराम बंजारे उम्र 29 साल निवासी सिंघनपुर थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

बालिका की पतासाजी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक कुसुम केवट, आरक्षक चंद्रेश पांडे, संजीव पटेल और महिला आरक्षक श्यामा सिदार की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button