हटा विधानसभा विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा विधानसभा विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया
(पढिए जिला दमोह व्यूरो चीफ़ गजेंद्र साहू के साथ हटा से पुष्पेंद्र पांडेय की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत विश्व् प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर जी में अप्रेल2024 में आयोजित होने वाले आचार्य पदारोहण समारोह को देखते हुए क्षेत्र से जुडे मार्गो सडक की तत्काल रिपेरिंग, गड्डे भरवाने बावत
माननीया,
सौभाग्य की बात है कि विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर आपकी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है,
यह क्षेत्र परमपूज्य, प्रातःस्म्णीय, संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के सपनों का क्षेत्र है, हाल ही में डोगडगढ छतीसगढ में आचार्य श्री की समतापूर्वक समाधि हुई है
समाधि के बाद आचार्य पदारोहण इसी तीर्थ कुण्डलपुर से होना सुनिश्चित हुआ है, जो अप्रेल 2024 में होना है
आचार्य पदारोहण के आयोजन में विभिन्न मार्गो से नंगे पैर पद बिहार करते हुए 300 से अधिक साधु संत एवं उनके शिष्यो कुण्डलपुर पहुंचेगें, इसी के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में भक्तों के कुण्डालपुर पहुंचने की संभावना है
अतः विषयान्तर्गत लेख है कि कुण्डलपुर को जोडने वाले सभी स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे सहित अन्य सडक मार्ग के गड्डे भरवाने व आवश्यवक रिपेरिंग करवाने का कष्ट करें
प्रमुख मार्ग जो एमपीआरडीसी के अन्तर्गत आते है वह निम्न् प्रकार है
– कटनी से रीठी, कुण्डलपुर, पटेरा, हटा, फतेहपुर, रजपुरा, दरगुवां मार्ग
– दमोह से हटा, गैसाबाद, अमानगंज पन्ना मार्ग
– दमोह से पटेरा, कुण्डलपुर मार्ग
– दमोह से बांदकपुर कुम्हारी मार्ग
– कुण्डलपुर से कोटा, हरदुआ व्यारमा, मोहन्द्रा मार्ग
इन मार्गो पर रिपेयर कार्य के साथ आवश्यरक दिशा निर्देश बोर्ड लगवाने, मार्ग पर व अंधा मोड पर अधिक से अधिक रेडीयम लगवाने का भी कार्य करवाने की महती कृपा करें
आगामी माह में लगने वाली आचार संहिता के पूर्व ही इस कार्य की स्वीकृति कराके कार्य को गति प्रदान करने का कष्टकरें,




