Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*हाईवे-सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध हो कार्यवाही घटनाओं पर लगेंगी रोक*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

हाईवे-सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध हो कार्यवाही घटनाओं पर लगेंगी रोक

जिला मुख्यालय सहित हाईवे की दशा चिंताजनक

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर

अनूपपुर/डोला

जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, बिजुरी, डोला,जैतहरी,फुनगा,राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक मुख्य मार्ग पर एवं हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध सघन , नियमित अभियान चला कर सख्त कार्यवाही की जाए। कोतवाली चौक, अमरकंटक चौराहा, कलेक्ट्रेट मार्ग को बडे, भारी वाहनों का अघोषित ट्रांसपोर्ट नगर बना देने से सडकें संकीर्ण तथा खतरनाक हो गयी हैं।

ढाबों,होटलों,मैकेनिक गैराजों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे मामलों में लोगों के घायल होने, प्राण गंवाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन,यातायात विभाग तथा पुलिस आम नागरिकों को सुरक्षित यात्रा के लिये मार्ग उपलब्ध करवाए। यात्रा के दौरान लोग सड़क किनारे लापरवाही से खड़े किये गये वाहनों से टकराकर जान गंवा रहे हैं। व रात में सामने से आने वाली गाडीं की तेज रोशनी के रिफ्लेशन से ब्लाईंड एंगल बनने के कारण सडक पर खडे वाहन दिखलाई नहीं पडते पहले भी हाईवे पर ऐसी कई दुर्घटनाएँ घटित हो चुकी हैं।

होटलों ठावो व सड़कों पर लापरवाही पूर्वक खड़े होने वाले वाहनों पर आखिर कब होंगी कार्यवाही?

नगर परिषद डोला हाईवे से सटे हुए वार्ड के एक नागरिक द्वारा बताया गया कि डोला तिराहे से लेकर चिमनी ढावा तक लापरवाही पूर्वक खड़ी होने वाली गाड़ियों से आये दिन दुर्घटना घटित होती हैं जिसमें कई परिवार अपने घर के चिराग व मुखिया तक को गवा चुका है लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जब कि सघन आबादी वाले कस्बों गाँव व हाइवे की सडकों पर वाहनों को खड़ा कर रिपेयर कराते, माल उतारते, ढाबों में आराम करते इन्हे कहीं भी देखा जा सकता है।

नगर परिषद डोला के ठीक पीछे शासकीय स्कूल संचालित है जहां कई वार्ड के बच्चे अध्ययन के लिए एनएच 43 हाईवे को पाकर विद्यालय जाना होता है लेकिन अक्सर कई बार देखा जाता है कि बड़े वाहनों के खड़े होने के कारण बच्चों को दूसरी दिशा से आते हुई वाहन नहीं दिखते हैं घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है।आमाडांड रोड,बदरा, डोला में हाईवे की अधिकांश सडकें मैकेनिकों के धंधों की गिरफ्त में हैं ना जनप्रतिनिधियो को देखने की फुर्सत है ना संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने की।

लापरवाह पूर्व खड़े वाहन के चलते परिवार के मुखिया की गई थी जान

जब कि साल भर पहले ही डोला तिराहे पर लापरवाही पूर्वक खड़ी ट्रक को न समझपाने के कारण ही बौरीडांड निवासी राजकुमार यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 48 वर्ष जो शाम तकरीबन 5 बजे अपनी ड्यूटी जा रहा था जिसकी ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी ऐसे कई मामलों पर पुलिस मर्ग / प्रकरण दर्ज कर सडक दुर्घटना दर्शकर शव परिजनों को देकर कर्तव्य पूरा किया मान लेती है।

जबकि यह प्राणघातक लापरवाही का ऐसा मामला होता है जिसमे किसी की लापरवाही से लोगों की जान तक चली जाती है ऐसे सभी सडक दुर्घटनाओं मे यातायात पुलिस तथा आर टी ओ की कार्यप्रणाली की जांच कर जिम्मेदारी क्यों तय नहीं करना चाहिए ? वही इस संबंध में जब नगर परिषद डोला के उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा कही गई बात बहुत ही सराहनीय है

इस पर हम और हमारी परिषद विशेष ध्यान देगी व सड़कों के इर्दगिर्द खड़े वाहनों को भी भीड़भाड़ जगह से अलग खड़े करने के लिए कहा जाएगा साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी जाएगी कि वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर मेंटीनेश का कार्य न करें जिससे वाहनों की वजह से घटित होने वाली घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button