Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलायुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*महिला के बाल काटकर केवई नदी में फेंक कर भाग रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

महिला के बाल काट केवई नदी में फेंक भाग रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि कलम से

अनूपपुर/डोला

थाना रामनगर में 03 अगस्त को फरियादिया शशि नेट उर्फ विमला पति दिलीप महरा उम्र 40 वर्ष निवासी नागेन्द्र चौरसिया की रिपोर्ट दर्ज कराई की 3अगस्त दिन मंगलवार को दोपहर करीब 01.00 बजे दिलीप का लड़का आशुतोष महरा व बुलेरो ड्रायवर सलमान मुसलमान एवं दो लडका मुंह बांधे थे एक लडका काला सर्ट एवं घुटने में कटा वाला काला पेन्ट पहने था, दुसरा लडका सफेद सर्ट एंव नीले कलर का जीन्स पैन्ट पहना था बुलेरो सफेद रंग की गाड़ी से आये आशुतोष घर से चाकू दिखाकर बोला कि चलो और बाल पकड़कर खीचते रोड पर ले आया और सफेद रंग की बुलेरो गाडी में चारो बैठाये और जंगल जंगल घुमाते रहे जंगल में दिलीप का बडा लडका हंसराज महरा व उसके साथ में एक और लडका स्कूटी से आये तथा शराब, गुटका, सिगरेट मुंह में डालने लगे फिर फरियादिया को केवई नदी के पास लाये हंसराज स्कूटी लेकर गया था

उसके साथ एक और जो टी शर्ट एवं नीले रंग का लोवर पहना था वे सभी मुझे हाथ मुक्का से मार रहे थे मुंह गाल में मारे, मुंह गाल सिर में मारे तथा मेरा गला भी दबा रहे थे तथा मारपीट कर के आसुतोष महरा मेरे सिर के बाल काट दिया तथा केवई नदी के पुल पर गाड़ी से ऊतारकर छह लोग मारपीट किये एवं जान से मारने की नियत से 50 फिट ऊचे केवई नदी के पुल से केवई नदी के गहरे पानी में गिरा दिये तथा सलमान आकर गला दबाकर मारने की नियत से पानी में डुबोने लगा।

तो हल्ला की तो नदी के किनारे के लोग आकर बचाव किये फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 364,307,34 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियो की पता तलाश मे टीम गठित कर तलाश किया गया जो आरोपी आशुतोष महरा पिता दिलीप कुमार महरा उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरी, सलमान कुरैशी पिता हिफाजत अली कुरैसी उम्र 22 वर्ष निवासी केविन दफाई बिजुरी, हंसराज महरा पिता दिलीप कुमार महरा उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरी, दीपक शुक्ला उर्फ राज शुक्ला पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी दलदल बिजुरी को को गिरफ्तार किया गया

तथा आरोपियो के कब्जे से एक चाकू एवं कैची एक बुलेरो वाहन क्र० एमपी 65 टी 1240, एक स्कूटी सोल्ड सफेद कलर की एवं दो नग मोबाइल जप्त किया गया तथा आरोपियों को जेआर पर न्यायालय मे पेश किया गया ।

कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी एमबी प्रजापति, उप निरक्षक फूलवती अहिरवार, सउनि प्रमोद कुमार, अजय सिह, विपिन बिहारी, प्रआर श्याम शुक्ला,सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी,बसन्त कोल, कपिलदेव चक्रवर्ती, राहुल प्रजापति, विनोद मरावी, नारेन्द्र सिह,मदनलाल पाटिल,राजेन्द्र केवट,महिला दीक्षा असाटी शामिल की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button