पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियाँ तेज़, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियाँ तेज़, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्र का निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
ग्राम पंचायत भरहटा में 22 जुलाई को होगा सरपंच पद का चुनाव
जिला सतना, 15 जुलाई 2025।
पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2025 (पूर्वाद्ध) के अंतर्गत सतना जिले में निर्वाचन तैयारियाँ जोरों पर हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 22 जुलाई को जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत बठियाकला तथा जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत भरहटा में सरपंच पद के लिए मतदान ईवीएम मशीनों के माध्यम से कराया जाएगा।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने बुधवार को ग्राम पंचायत भरहटा का दौरा कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए उनसे निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान में सहभागिता की अपील की।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की जानकारी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से ली और व्यवस्थाओं को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता वनमंडल अधिकारी श्री मयंक चांदीवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शांतिपूर्ण ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।