Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डकुंदरकीगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़छुपा रुस्तमजबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजनीतीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासम्पादकीयसागरहरियाणाहाथरसहिमाचल प्रदेशहोम

*BREAKING/नगर परिषद रामनगर सीएमओ की पाई जा रही है घोर लापरवाही अपने ही चिन्हित लोगों को पानी का टैंकर पहुंचाते हैं अन्य गरीबों को परेशानियों में भी नहीं देते हैं पानी/पूरी खबर पढ़ने के लिए*

तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*नगर परिषद रामनगर सीएमओ की पाई जा रही है घोर लापरवाही अपने ही चिन्हित लोगों को पानी का टैंकर पहुंचाते हैं अन्य गरीबों को परेशानियों में भी नहीं देते हैं पानी*

मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत रामनगर नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ लालजी ताम्रकार चल रहा खुलेआम गरीबों पर अत्याचार गरीब ने पत्रकार से कहा कि नहीं मिला हमें पानी तो पत्रकार के द्वारा दूरभाष में पानी को लेकर नगर परिषद सीएमओ से चर्चा किया गया

तो उनके द्वारा यह बताया गया कि ₹300 की रसीद कटबानी पड़ेगी सबसे बड़ी सोचने की बात यह है कि ड्राइवर पप्पू कोल के चाचा खेलावन कोल की मृत्यु हो गई है

जिसमें पानी की इतनी किल्लत गई है कि पब्लिक को पानी-पीने के लिए जनता तरस रही हैं

जिसमें पत्रकार के द्वारा नगर परिषद सीएमओ से पानी के बारे बात करने के बाद भी उन्होंने कहा कि पैसे के मोह ममता रखते हैं जोकि इतनी बड़ी विपत्ति होने के बावजूद रामनगर नगर परिषद सीएमओ पानी देने से इनकार कर दिया क्या यह सच है

लोगों का कहना यह है कि कई ऐसे वाहनों में टंकी से पानी सप्लाई अपने निजी एवं करीबी व्यक्तियों के यहां पहुंचाते हैं

तब सीएमओ को यह पता नहीं की नगर परिषद में कितने टैंकर पानी की सप्लाई होती है और कितने की रसीद कटती है लेकिन वह अपने स्वार्थ के लिए चिन्हित लोगों को

दूसरी बात यह है कि सूचना अधिनियम के तहत आरटीआई लगाई गई थी मुरुम एवं छछरी की सन 2018 से 2020 तक की जानकारी मांगी गई थी लेकिन आज दिनांक तक रामनगर नगर परिषद से जानकारी देने में आनाकानी कर रहे हैं

जब आपत्ति में पानी का सहयोग नहीं मिल पा रहा तो नगर परिषद अधिकारी पानी पिलाने में आखिर कब करेंगे गरीबों का सहयोग

आखिर गरीब कब तक दर-दर की ठोकरें खाती रहेगी पानी के लिए अब देखना यह है कि नगर परिषद सीएमओ कब तक करते रहेंगे गरीबों पर अत्याचार

इसके लिए कोई नहीं है कोई नेता है ना ही कोई राजनीति इसलिए चल रही है खुलेआम सीएमओ जी की गरीबों पर मनमानी

*मध्य-प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button