*मापदंडों को दरकिनार कर चल रहा कोतमा का नर्सिंग कॉलेज,जिला प्रशासन बना मूकदर्शक*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

मापदंडों को दरकिनार कर चल रहा कोतमा का नर्सिंग कॉलेज,जिला प्रशासन बना मूकदर्शक
संवाददाता – संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर/जिले के कोतमा क्षेत्र में इन दिनों उच्च शिक्षा देने के नाम पर जमकर भर्रेशाही चल रही है,मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के नियमों व मापदंडों को दरकिनार कर उच्च शिक्षा देने के नाम पर संचालक मनमानी पर उतारू हैं।शिक्षा व व्यवस्था देने के नाम पर उच्च शिक्षा संस्था प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से मोटी रकम तो वसूली जाती है उच्च शिक्षा दीक्षा व्यवस्था के नाम पर ढकोसले बाजी कर पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कोतमा नगर में नर्सिंग कॉलेज में चल रहा है।कोतमा नगर के विकास नगर वार्ड क्रमांक 10 में कुछ दिनों पूर्व एक नर्सिंग कॉलेज एक प्राइवेट घर जिसमें लगभग 8 से 9 कमरे है और किराए के मकान पर चल रही है।रिलायंस इंस्टिटयूट आफ नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज बीएससी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई का एडमिशन भी जोर शोर से चल रहा है,छात्र छात्राओं को बीएससी नर्सिंग कोर्स कराने का खूब लुभावने सपने दिखाये जा रहे हैं और शिक्षा के नाम पर व्यापार जमकर फूलफल रहा है।
नर्सिंग कॉलेज की मान्यता पर उठ रहे सवाल –
नर्सिंग कॉलेज संचालक और कुछ शासकीय अमले के अधिकारियों से मिलकर रिलायंस नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने मान्यता ले ली।वही क्षेत्र में जनचर्चा है कि कॉलेज संचालित करने के लिए मान्यता देने से पहले आई हुई टीम को किसी और जगह का निरीक्षण करवा कर किसी और जगह पर कॉलेज नियमों को दरकिनार कर रिलायंस नर्सिंग कॉलेज कोतमा नगर में संचालित किया जा रहा है और अब छात्रों के अभिभावकों को अंधेरे में रखकर शिक्षा देने के नाम पर व्यवसाय फैला दिया गया।बहरहाल अब देखना यह है कि कब तक असुविधाओं के बीच कोतमा नगर में नर्सिंग कॉलेज ऐसे ही नियमों को ताक में रखकर चलता रहेगा या फिर प्रशासन द्वारा इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी।वही नर्सिंग कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड से कॉलेज की मान्यता को लेकर बात की गई थी तो उन्होंने खुद ही इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास शासन के मापदंडों के अनुसार सुविधाएं अभी उपलब्ध नहीं है।तो फिर शासन द्वारा नर्सिंग की शिक्षा देने की मान्यता रिलायंस नर्सिंग कॉलेज,कोतमा को कैसे दे दी गई इस पर सवाल उठना तो लाजमी है।
नियमों को दरकिनार कर ली गई मान्यता –
कोतमा नगर में संचालित रिलायंस नर्सिंग कॉलेज को शासन द्वारा मान्यता तो दे दी गई लेकिन उच्च शिक्षा विभाग से मेडिकल क्षेत्र के लिए बनाए गए नियमों को दरकिनार कर मान्यता दे देना कही न कही अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है।जब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नर्सिंग कॉलेज संचालित करने के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं और रिलायंस नर्सिंग कॉलेज कोतमा द्वारा उन मापदंडों को दरकिनार कर ठेंगा दिखाते हुए कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों से फीस तो ली जा रही है परंतु शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को किनारे करते हुए बच्चो को असुविधाओं के बीच शिक्षा देना कहा तक उचित है।
जब इस संबंध में जिले के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस०सी० राय से मोबाइल नंबर – 9893880858 पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं एवम अपने कर्तव्यों के प्रति कितने गंभीर है।
कहना है –
यह देखना पड़ेगा की शासन के क्या मापदंड है और किन सुविधाओ के साथ कॉलेज संचालित किया जा रहा है,इसकी जांच अवश्य की जाएगी,और जांच के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।
ऋषि सिंघई
एसडीएम,कोतमा
कहना है –
प्राइवेट कॉलेज की मनमानी को लेकर जिले भर में संचालित प्राइवेट कॉलेज को नियमानुसार चलाने के लिए जिला प्रशासन को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र हित में आंदोलन किया जाएगा।
नीतीश सिंह
जिला संयोजक,एबीवीपी, अनूपपुर
कहना है –
अगर शासन के मापदंडों के विरुद्ध नर्सिंग कॉलेज का संचालन किया जा रहा है तो यह गलत है,छात्र संगठन इसका विरोध कर आंदोलन करेगा और छात्रों के हित की लड़ाई लड़ेगा।
संजय सोनी
जिलाध्यक्ष,एनएसयूआई, अनूपपुर