*आखिर कौन हैं भू-माफिया शैलेश द्विवेदी, इनके ऊपर किसका है संरक्षण/जानिए क्या है सच*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

आखिर कौन हैं भू-माफिया शैलेश द्विवेदी,
इनके ऊपर किसका है संरक्षण…?
शहडोल ब्यूरो
शहडोल/वैसे तो भू माफियाओं की बात करेंगे तो शहडोल संभाग में कोने कोने मे आपको भू-माफिया मिल जाएंगे ।
जिनका काम सिर्फ इतना है कि जमीन दिखाया कुछ जाता है और दिया कुछ जाता है और सीधे-साधे ग्राहकों को जोकि अपने जीवन की पाई-पाई इकट्ठा कर अच्छे जीवन ज्ञापन करने के लिए जो जमीन की तलाश करते हैं ऐसे लोगों को इनके द्वारा अपने चंगुल में फसाकर मोटी रकम ऐठ ली जाती है।
समाज के ऐसे असामाजिक तत्व के ऊपर आज तक कोई जांच और कोई कार्यवाही नहीं होती इसका प्रमाण यह है कि लगातार 5 दिन इनके ही खबर प्रकाशित होती हैं पर उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन के कान नहीं खड़े हो रहे हैं।
भू-माफिया द्विवेदी की जालसाजी का मामला सामने आया
आखिर क्या वजह है की इन्हें कितना संरक्षण दिया जा रहा है ऐसा ही एक मामला कोनी वार्ड नंबर 31 का देखने को मिला जहां पर राजा कुशवाहा द्वारा भू-माफिया शैलेश द्विवेदी से जिस जमीन का सौदा किया गया और बाद में जब उसे बोला गया कि आप जमीन में चलकर चूना डलवा दीजिए तब वहां भू-माफिया द्विवेदी की जालसाजी का मामला सामने आया
कि जो जमीन राजा कुशवाहा को भूमाफिया शैलेश द्विवेदी ने दिखाया था वह जमीन दरअसल पहले से ही सौदा भू-माफिया शैलेश द्विवेदी ने दूसरे से कर दिया।भू-माफिया शैलेश द्विवेदी द्वारा उनकी रकम नहीं लौटाई
अब राजा कुशवाहा को कुल जमीन के पीछे वाली जमीन देने को कहा पर राजा कुशवाहा का कहना है मैं जो जमीन देखा हूं
उसी जमीन को लूंगा नहीं तो मेरा पैसा वापस कर दो पर आज 2 साल बीत गए पीड़ित राजा कुशवाहा को भू-माफिया शैलेश द्विवेदी द्वारा उनकी रकम नहीं लौटाई गई पीड़ित राजा कुशवाहा का कहना है कि मैं अपनी जमा पूंजी जो रखा था
वह जमीन में फंसा दिया हूं अब मैं आखिर कहां जाऊं आवेदन लेकर पीड़ित राजा कुशवाहा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है पर सवाल यह उठता है
कि आखिर शिकायत होने के बावजूद भी इस प्रकार के भू-माफियाओं पर कोई जांच कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती सवालों के घेरे में हैं स्थानीय प्रशासन।