कटनी पुलिस आचार संहिता को लेकर अपराधियों गुंडों एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नजर आई
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी पुलिस आचार संहिता को लेकर अपराधियों गुंडों एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नजर आई
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
प्रेस नोट
(दिनांक 17/03/2024)
मध्य प्रदेश कटनी जिला पुलिस प्रशासन आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही कटनी पुलिस अधीक्षक ने किया अपराधियों गुण्डों बदमाशों, पर सख्त कार्यवाही का आगाज़
लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन तारीख का एलान होते ही देश एवं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनावों को सम्पन्न कराने हेतु
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन की अगुवाई में काम्बिंग गस्त का आयोजन किया गया
जिसमें सम्पूर्ण जिले के राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल ने रात्रि में सघन सर्चिगं आपरेशन चलाया ।
इस कार्यवाही का प्रमुख उद्देश्य अपराधिक तत्वों की धरपकड़, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, रात्रि में असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना व आमजन मानस को सुरक्षा व शांति का वातावरण प्रदान करना है।
काम्बिंग गस्त की कार्यवाही निम्नानुसार रही
• काम्बिंग गस्त के दौरान कुल 37 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
• माननीय न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों में फरार कुल 17 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये।
• 02 दो अपराधियों का जिला बदर कर उन्हें जिले की सीमा से बाहर किया गया ।
• 42 गुण्डो बदमाश की चेकिंग की गई व चुनाव दौरान शांति बनाए रखने सख्त हिदायत दी गई।
• रात्रि में अवैध शराब का परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए कुल 25 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किये गये।
• रात्रि में हार जीत का दाव लगाने वाले जुआडियों पर कार्यवाही करते हुए 02 प्रकरण जुआ एक्ट के तहत दर्ज किये गये।
• कुल 41 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई व चुनाव दौरान शांति बनाए रखने सख्त हिदायत दी गई।
• रात्रि में अवैध हथियार रखने पर 01 व्यक्ति के विरुध्द आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
• लोकशांति भंग करने पर 01 व्यक्ति के विरुद्ध 151 जा.फौ के तहत व 05 व्यक्तियों पर 107,116(3) की कार्यवाही की गई।
• 15 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई व 5700 रु जुर्माना वसूला गया।
आज शहर पर सभी जगह पुलिस प्रशासन के निर्देश पर लगी जांच अपराधियों को दिया जा रहा उठक बैठक की सबक










