*कमिश्नर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कमिश्नर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश
जनसुनवाई में आवेदन लेकर कमिश्नर ने सुनी लोंगो की समस्याएं
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/09 नवम्बर 2021/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग के दूर – दराज से आएं लोंगो की जनसुनवाई में आवेदन लेकर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के संभागीय अधिकारियों को दिए। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश, उपायुक्त आदिवासी उषा अजय सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा सुखदेव मरावी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जैतहरी निवासी दशरथलाल गुप्ता ने आवेदन देकर बताया कि, मेरी भूमि खसरा नम्बर 370/1 रकवा 0.202 हेक्टेयर में लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी है परन्तु आज दिनांक मुझे जमीनी का मुआवजा नही मिला है उसके आवेदन को कमिश्नर ने अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग को देकर मुआवजा के प्रकरण का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। नरसरहा निवासी सुखरजुआ गोंड ने बताया कि, मेरी जमीन में अज्जू खान एवं सुनील उर्फ बंटी श्रीवास्तव ने कब्जा कर लिया है तथा मुझे आये दिन प्रताड़ित करते है।
जिस पर कमिश्नर ने एसडीएम सोहागपुर को प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम बरकछ निवासी बृजेश चर्तुेवेदी ने बताया कि, आराजी नम्बर 303 जो कि शासकीय भूमि है उसमें मेरे बडे भाई ने जबरन मेरे हिस्से की कब्जे वाली भूमि में दखल कर लिया है तथा मुझसे मारपीट करते है, कमिश्नर ने एसडीएम ब्यौहारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील पाली जिला उमरिया के ग्राम चंदनिया निवासी चुन्नीपॉल ने आवेदन देकर बताया कि, मानूखान ने पटवारी शुभम तिवारी से मिलकर गांव की शासकीय भूमि में लगभग 20 पेड़ महुआ को काटकर विक्रय कर लिया है तथा शासकीय भूमि का आम रास्ता भी कब्जा दखल कर बंद कर लिया है, ग्रामवासियों को निकलने में मारने की धमकी देकर प्रताड़ित करता है। कमिश्नर ने एसडीएम पाली को वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
इसी प्रकार गोहपारू के उदय मिश्रा ने आवेदन देकर बताया कि अरविंद द्विवेदी निवासी चुहिरी द्वारा अतिथि शिक्षक की डियूटी पद न होते हुए भी कर रहा है तथा स्कूल में पढाने भी नही जाता है और प्राचार्य से मिलकर बिना कार्य किये वेतन ले रहा है। इसी प्रकार अपनी पत्नी का दूसरे गांव का फर्जी निवास प्रमाण – पत्र में बनवाकर ऑगनवाड़ी में फर्जी नियुक्ति कराया है तथा पत्रकारिता एवं ठेकेदारी की धौस देकर दादागीरी करता है, कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी के साथ बाबूराम परौहा ने इंदिरा आवास हेतु विभा सिंह निवासी मलमथर ने ऑगनवाड़ी में नियुक्ति हेतु रामनरेश शर्मा ने आरईएस विभाग से भुगतान हेतु आलमखान निवासी कंचनपुर ने इंदिरा आवास हेतु तथा रामकुमार ठाकुर ने भूमि में कब्जा दर्ज करने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी – अपनी समस्याओं के निराकरण के आवेदन दिए, जिन्हें कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।