*गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान,लापरवाही करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही/पढकर जानिए क्या है सच*
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

चलाने से पहले सावधान,लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
पुलिस की चालानी कार्यवाही 60 लोगों के चालान में वसूले गए 18750 सम्मन शुल्क
(चंद्रभान सिंह राठौर/जिला ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में टी.आई. खेम सिंह पेंद्रो द्वारा जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा, अंडर ब्रिज के अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, व बिना दस्तावेज के चलने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 60 लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई।जिनसे 18750 रुपए सम्मन शुल्क की वसूली की गई।
इस अवसर पर उनके साथ उनका पूरा स्टाफ मौजूद था।साथ ही लोगों को हिदायत दी जा रही की कोरोना काल की तीसरी लहर को देखते हुए मास्क, हेलमेट सहित अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज व सीट बेल्ट लगाकर सफर करें।