बालगंधाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में निक्षय शिविर का कार्यक्रम आयोजित
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बालगंधाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में निक्षय शिविर का कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी कलेक्टर महोदय श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.अठया के निर्देशन एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र दीवान नेतृत्व में कटनी में लगातार 100 दिवस निक्षय शिविर अभियान का संचालन किया जा रहा है l
इस क्रम में दिनांक 19/03/2025 को बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 के सामुदायिक भवन में पार्षद श्री वंदना राजकिशोर यादव की उपस्थति में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया l
वार्ड क्रमांक 1 में आयोजित शिविर के दौरान पार्षद महोदय द्वारा बताया गया
केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासो द्वारा राष्ट्रीय टी.बी. मुक्त अभियान चलाया जा रहा है अभियान
वार्ड के सभी टी. बी. संभावित मरीजो का एक्स- रे परीक्षण किया जायेगा एवं जाँच के दौरान संक्रमित पाये गये मरीजो की जानकारी गोपनीय रखते हुए उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा l
शिविर के दौरान टी.बी.संभावित मरीजों की टी.बी. स्क्रीनिंग एवं एक्स -रे परीक्षण करते हुए उन्हें टी .बी .रोग के कारण ,लक्षण, रोकथाम, उपचार एवं आहार की जानकारी के साथ साथ टी.बी. उन्मूलन की शपथ एवं नारों के माध्यम से जागरूक किया गया l
इस अवसर पर पार्षद श्री वंदना राजकिशोर यादव, समाजसेवी श्री राजा कनकने एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. शैलेन्द्र दीवान, राम सरावगी, विमल चौहान एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
100 दिवस निक्षय शिविर