Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल विज्ञान भवन में सृजन’मिसरोद बागसेवनिया आत्मरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का समापन

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल विज्ञान भवन में सृजन’मिसरोद बागसेवनिया आत्मरक्षा एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का समापन

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला भोपाल: आज दिनांक 17 जून 2025 को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत शहरी बस्तियों में रहने वाले किशोरों के लिए संचालित सृजन- थाना मिसरोद -बागसेवनिया’ कार्यक्रम का समापन समारोह विज्ञान भवन, नेहरू नगर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें किशोर एवं पालकों सहित 235 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए ।

यह कार्यक्रम एक 19 दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर का समापन था जिसमें मोटिवेशनल सत्र ,बच्चों एवं महिलाओं संबंधित कानून, करियर मार्गदर्शन व व्यावसायिक कौशल , आत्मरक्षा एवं अन्य व्यक्तित्व विकास के तत्वों पर विशेष ध्यान दिया गया।

‘सृजन’ पहल का उद्देश्य वंचित किशोरों एवं किशोरियों को आत्मरक्षा, लैंगिक समानता, नेतृत्व क्षमता और कानूनी जागरूकता जैसी आवश्यक क्षमताओं से सशक्त बनाना है। एक समग्र सशक्तिकरण कार्यक्रम है

जिसे किशोर और किशोरियों को,अपने समुदायों में आगे बढ़ने और बदलाव लाने की दिशा में आत्मविश्वास और कौशल से परिपूर्ण करनेहेतु प्रारंभ किया गया है ।

यह कार्यक्रम बाल विवाह, शाला त्यागी , बाल श्रम और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं को सीधे संबोधित करता है, जिससे प्रतिभागी एक सुरक्षित और न्यायसंगत भविष्य की कल्पना कर सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों का पौधों से स्वागत द्वारा की गई।

इसके बाद बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स अतिथियों को भेंट की गईं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और सोच की स्पष्ट झलक दिखाई दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “हम होंगे कामयाब” गीत ने माहौल को जोश और उमंग से भर दिया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री मनीषराज सिंह ने स्वागत उदबोधन द्वारा सभी बच्चों ,पालकों एवं गणमान्य आतिथियों का आयोजन में शामिल होने हेतु स्वागत व आभार प्रकट किया गया एवं बच्चों से संवाद कर उनकी जिज्ञासा की सराहना की। डॉ लिज़ी थॉमस ने बताया कि “सृजन” कार्यक्रम का विस्तार मध्य प्रदेश के अन्य 16 जिलों मे हो चुका है जहां 24 स्थानों पर पुलिस विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से संचालित किये गए हैं । उन्होंने बताया कि सृजन –थाना मिसरोद एवं बागसेवनिया को सर्वपल्ली राधा कृष्णन (SRK) यूनिवर्सिटी द्वारा स्पॉन्सर किया गया एवं पुलिस विभाग के सहयोग द्वारा यह संभव हो पाया । बच्चो अपने अनुभव जैसे बच्चों को कानून, बाल अधिकारों और महत्ता पर जागरूक किया|
मार्शल आर्ट्स की प्रस्तुति रवि सर के निर्देशन में दी गई, जिसमें बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ भाग लिया और बहुत ही ऊर्जावान प्रस्तुति दी ।

इसके बाद किशोरियों ने मंच पर आकर अपने जीवन में आए बदलाव की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। दीपिका अरिवार ने जेंडर, अरचिता गिरी ने आत्मरक्षा और नेतृत्व विकास में मिले अनुभव साझा किए।समर खान ने अपनी ही बहन का उदाहरण देकर बताया कि किस प्रकार बालिकाओं का शिक्षा से जुड़ना जरूरी है ।

आगे सभी प्रशिक्षकों एवं सहभागियों को सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस से गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। श्री जय सिंह तोमर सर आर आई भोपाल ने पुलिस विभाग की सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए

विनीत सर को “चंद्रगुप्त” की संज्ञा दी और कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

श्री विनीत सर , डीआईजी ,सामुदायिक पुलिसिंग ने अपने उद्बोधन में बताया की “सृजन” कार्यक्रम को SRK यूनिवर्सिटी, RKDF ग्रुप की CSR के तहत अंतर्गत सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही, सभी संस्था को “Revisioning the Future of Children” पहल के लिए विशेष रूप जुड़ने के लिए प्रेरित किया | श्री लोलिचेन ,बाल संरक्षण विशेषज्ञ यूनिसेफ ,मध्य प्रदेश ने सृजन से आए बदलावों की सराहना की एवं बच्चों को प्रेरित किया

श्री अनिल कोठारी ,महानिदेषक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् ने बच्चों को विज्ञान से जुडने के लिए STEM शिक्षा पर जोर दिया एवं किशोर सशक्तिकरण हेतु सृजन कार्यक्रम की सराहना की

सृजन कार्यक्रम ने बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत यह पहल पुलिस और समाज के बीच विश्वास की एक मजबूत कड़ी बन रही है।

इस बीच पुलिस उपायुक्त जोन -2 डॉ संजय अग्रवाल ने बच्चों को एक चेंज एजेंट के रूप में आगे आने की अपील की और घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया कहा ।

इस अवसर पर यूनिसेफ कॉन्सलटेंट श्री अमरजीत सिंह , पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर मुजालदे, सूबेदार , श्री ऋतुराज वरिवा ,सृजन ट्रेनर,थाना प्रभारी मिसरोद श्री मनीषराज सिंह भदौरिया , सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक ) श्री अमित शर्मा, ऊर्जा प्रभारी मिसरोद श्रीमती श्वेता, प्रशिक्षक आरक्षक श्री गोविंद पाल ,आरक्षक श्री धीरज मेहरा , सृजन मार्शल आर्ट ट्रेनर श्री रवि एवं श्री अंशु राजावात एवं अन्य अधिकारीगण की गरिमामई उपस्थिति थी । साथ ही जिला विधिक प्राधिकरण अधिकारी श्री वी एन तिवारी एवं आई टी आई से ट्रेनिंग ऑफिसर सुश्री कोमिला ,यूथ फेसिलिटेटर तरुण व सोनिया एवं अन्य सृजन मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे । साथी संस्थाओ में आरंभ से श्रीमती अर्चना सहाय एवं विजय , बचपन से दीप्ति दीवान एवं सुनील , मुस्कान से राशि एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

सर्वपल्ली राधा कृष्णन यूनिवर्सिटी से डॉ ऋचा गुप्ता ,फॉर्मर रजिस्टरार , डॉ एस एस पवार रजिस्टरार, डॉ आर सी एस चौहान प्रो वाइस चांसलर ,एन के रजक –CAO एवं डॉ ए के श्रीवास्तव वाइस चांसलर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के माध्यम से किया गया । कार्यक्रम में उदय संस्था से सोनू सोलंकी, शीतल दुबे ,सपना , दीपा दिलीप पांडे , एवं पूरी उदय टीम उपस्थित थी.कार्यक्रम का मंच संचालन शीतल दूबे और हर्षिता अवस्थी द्वारा किया गया।

संपर्क जानकारी:
शीतल दुबे
फोन: 8827137294
ईमेल: sheetal.dubey@udaysociety.com

प्रमुख प्रस्तुतियाँ:
• पावर वॉक: सृजन प्रतिभागियों द्वारा शक्ति और समानता का प्रतीक
• मार्शल आर्ट प्रदर्शन: बच्चो द्वारा ‘फोर पंच’, हैंड मूवमेंट्स और आत्मरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन
संयुक्त आयोजक संस्थाएं:
• उदय सामाजिक विकास संस्था
• मध्य प्रदेश सामुदायिक पुलिस
• भोपाल पुलिस कमिश्नरेट
• एसआरके यूनिवर्सिटी कॉलेज समूह

Related Articles

Back to top button