*सतना विधानसभा की विकास यात्रा को महापौर ने किया रवाना*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*सतना विधानसभा की विकास यात्रा को महापौर ने किया रवाना*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 5 फरवरी 2023/विधानसभा क्षेत्र सतना में विकास यात्रा का शुभारंभ नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 1 अमौधाकला में महापौर श्री योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम श्री राजेश चतुर्वेदी ने रथ को चलाकर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्री योगेश ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सर्वसमाज को एक समान लाभ पहुंचाने का यह अनूठा प्रयोग कर रहे हैं। यह यात्रा घर-घर, वार्ड-वार्ड जाकर जनसेवा तथा विकास के कार्यों से जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी देगी। अमौधा में 60 किलोमीटर आंतरिक रोड तथा उमरी मुख्य नाला के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। नगर में 120 किलोमीटर की आंतरिक रोड तथा 118 करोड़ रुपये लागत से उमरी, खेरमाई, गहरानाला का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि रविदास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।
आयुक्त नगर निगम श्री राजेश शाही ने बताया कि यह विकास यात्रा नगर में 13 दिन चलेगी। यात्रा के दौरान निर्माण कार्यों का शुभारंभ, शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों और हितलाभों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व महापौर विमला पांडेय, बालकृष्ण शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना माधव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, रत्नाकर चतुर्वेदी, पार्षद सूर्यपाल सिंह, नीता सोनी,सौभाग्य केशरी, नागेंद्र सिंह, एसडी पांडेय, प्रहलाद कुशवाहा उपस्थित रहे। नगर निगम सतना की पहले दिन की विकास रथ यात्रा अमौधा कला, मुख्य बस्ती तालाब से होते हुये महात्मा गांधी कॉलेज से गली नंबर 1, विराट नगर से पन्ना रोड होते हुये शासकीय स्कूल उमरी, विक्रम पेट्रोल पंप के बगल से अंदर होते हुये वैशाली इन्क्लेव, अहरी टोला, पुलिस कॉलोनी, बगहा संतनगर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बगहा, चित्रकूट रोड से वापस होते हुये डायवर्सन रोड से निकलकर चौपाटी सिविल लाईन में समाप्त हुई।