*रीवा रोड प्रताप होटल के पास एक युवक पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला लोगों में मचा हड़कंप*
तहसील रघुराजनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रीवा रोड प्रताप होटल के पास एक युवक पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला लोगों में मचा हड़कंप*
(पढ़िए तहसील रघुराज नगर से संवाददाता पीयूषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला आपको बता दें कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रीवा रोड प्रताप होटल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर रफूचक्कर हो गए हैं जानकारी के मुताबिक युवक मुख्तियार गंज से अपनी बाइक से पनीर लेकर शालीमार रेस्टोरेंट तेरी जा रहे थे
तभी रीवा रोड प्रताप होटल के सामने एक्सयूवी गाड़ी जिसमें ओवर टेक होने की वजह से दोनों के बीच कहासुनी हो गई जिसके चलते कार सवारों ने बाइक चालक के ऊपर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे आनन-फानन में वहां पर उपस्थित लोगों ने जिला अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज कर गंभीर होने की वजह से रीवा रेफर कर दिया गया है घायल युवक का नाम शिवम यादव पिता कमलेश यादव 30 वर्ष निवासी मुख्तियार गंज एमपी नगर बताया जा रहा है