जिला कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
(पढिए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
कटनी कलेक्टर महोदय ने बालक छात्र किया निरीक्षण
21 दिसंबर 2023 गुरुवार को
कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण
छात्रों से संवाद कर परीक्षा की तैयारियों की ली जानकारी
मध्य प्रदेश जिला कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ स्थित आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मिशन -45 के तहत बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु किये जा प्रयासों से अवगत हुए और छात्राओं को कड़ी मेहनत करने प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों से मिशन फाइनल -30 के तहत हर विषय के प्रतिदिन मिल रहे प्रश्न पत्रों के संबंध में भी छात्रों से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया ,चर्चा के दौरान छात्रों ने बताया कि छात्रावास प्रबंधन द्वारा उन्हें समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। छात्रावास में रेमेडियल कक्षायें लगाई जा रही हैं तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा रही है।
कलेक्टर ने छात्रावास का निरीक्षण कर छात्रावास के किचन, शयन कक्ष एवं लायब्रेरी का भी निरीक्षण किया तथा छात्रावास के व्यवस्थाओं की सराहना की।उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया।
*शासकीय मॉडल हाई स्कूल पहुंचे कलेक्टर*

कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय मॉडल हाई स्कूल पहुंचकर अध्यनरत बालक – बालिकाओं से संवाद करते हुए प्रतिदिन के विषयों पर अध्ययन की विषयवार जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में प्रदाय की जानें वाली सुविधाओं से अवगत होते हुए उत्कृष्ट अध्यापन हेतु कुशल मार्गदर्शन भी कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रदान किया।
एक ही परिसर में विद्यालय की व्यवस्था पर शासकीय कन्या हाई स्कूल परिसर पहुंचकर छात्राओं के अध्यापन की गतिविधियों एवं परीक्षा की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की एवं अध्ययनरत छात्रों को मन लगाकर पढाई करने हेतु प्रेरित किया। कन्या हाई स्कूल की छात्रा द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से साइकिल की मांग करने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रा की मांग को संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य को आवश्यक दिशा- निदेश दिए।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ चल चल आज की



