जिला सतना में शैक्षणिक संस्थाओं में हुई मतदाता जागरुकता संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगिता
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना में शैक्षणिक संस्थाओं में हुई मतदाता जागरुकता संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगिता
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 13 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप की गतिविधि पूरे जिले में मतदान होने तक लगातार आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्वीप गतिविधियों के लिये जारी कैलेण्डर अनुसार 14 अक्टूबर को महाविद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी के गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब में मतदाता जागरुकता संबंधी वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इस मौके पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान आवश्यक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किये।
इसी प्रकार शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना, शासकीय महाविद्यालय नागौद, स्कॉलर्स होम कॉलेज में मतदाता जागरुकता की वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
इस मौके पर नगर पंचायत कोटर में छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली गई।