*एसडीएम ब्यौहारी ने आखेटपुर में निकाला फ्लैग मार्च, कराई गई दुकान सील*
जिला शहडोल मध्य-प्रदेश

*एसडीएम ब्यौहारी ने आखेटपुर में निकाला फ्लैग मार्च, कराई गई दुकान सील*
शहडोल / दिन गुरुवार दिनांक 06 मई 2021 को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी प्रियांशी भंवर द्वारा गत दिवस ग्राम आखेटपुर में फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क के लोगो का मास्क लगाने की समझाईश दी गई और कोविड-19 के नियमो का उल्लघंन करने वाली दुकानो को सील कराई व चालानी कार्यवाही भी की तथा निर्देश दिए कि दुकानो को न खोला जाए और केवल होम डिलेवरी की ही अनुमति है। फ्लैग मार्च के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी प्रियांशी भंवर ने ग्राम आखेटपुर को अपने समक्ष सेनेटाइज भी कराया तथा कोविड-19 संक्रमण से बचावं के लिए मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के समझाईश दी। इस मौके पर एसडीओपी भविष्य भास्कर, नगरपालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस बल एव नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट