इटमा कोठार के शासकीय की स्कूल में गरीब बच्चों के जीवन में अंधकार पंचायत के जिम्मेदार मौन
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*इटमा कोठार के शासकीय की स्कूल में गरीब बच्चों के जीवन में अंधकार पंचायत के जिम्मेदार मौन*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश सतना जिला तहसील अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटमा कोठार में शासकीय प्रा. आदिवासी बस्ती इटमा कोठार स्कूल में विद्यालय की छत जर्जर अवस्था में है बरसात के मौसम में पानी कमरे में टपकता है
जिससे छात्रों एवम शिक्षको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और स्कूल के शिक्षक के द्वारा बताया गया की सन_2019 से सरकार के द्वारा स्कूल के ड्रेस मुहैया न करने की बात कही वही पेयजल की शिकायतों को लेकर बताया बोर तो है लेकिन पीने के लिए पानी नहीं है
कई बार हमने शिकायत की है लेकिन न तो शिक्षा विभाग ध्यान दे रहा न तो जनपद पंचायत ध्यान दे रहा स्कूल एवम आगनवाड़ी की पुताई के लिए ना ही फंड आ रहा स्कूल के शिक्षक अपने ही तनखाय से स्कूल पुतवा रहे है
जिससे आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबा जा रहा है वही जिला शिक्षा विभाग मौन है





