*लोगो को चिन्हित कर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ – सीईओ जिला पंचायत सीईओ ने विकास यात्रा में लोगो को दी जानकारी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

लोगो को चिन्हित कर योजनाओं का दिया जाएगा लाभ – सीईओ जिला पंचायत
सीईओ ने विकास यात्रा में लोगो को दी जानकारी
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/11 फरवरी 2023/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने गत दिवस विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के ग्रामों में चलाई गई विकास यात्रा के दौरान लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन लोगो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ चला रही है तथा 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा में गाँव-गाँव जाकर ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिहिन्त किया जायेगा जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
साथ ही ग्राम स्तर पर क्रियान्वित योजनाओं को भी परखा जायेगा।
उन्होंने ने कहा कि विकास यात्रा, जन-कल्याण का महायज्ञ बने, इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यात्रा की आवश्यक तैयारियाँ की है, विकास यात्रा के दौरान दिव्यांग कल्याण, नामांतरण और अन्य कार्यों के साथ ही विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र देने के कार्य की भी शुरूआत की गई है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने दगना तथा बाल विवाह जैसे सामाजिक कुप्रथा को रोकने की भी समझाइश लोगो को दी।




