*नामदेव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन व विवाह सम्मेलन चार-पांच जून को*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नामदेव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन व विवाह सम्मेलन चार-पांच जून को
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/नामदेव समाज विकास परिषद के तत्वाधान में मां शारदा के पावन नगरी मैहर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं विवाह सम्मेलन का आयोजन 4 5 जून को होना सुनिश्चित किया गया है इस महासम्मेलन के आयोजक प्रांतीय अध्यक्ष माननीय राजेंद्र नामदेव एवं सम्मेलन प्रमुख आरबी नामदेव एवं प्रांतीय संयोजक माननीय राजकुमार नामदेव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय रोशन लाल माननीय मनोज नामदेव माननीय विष्णु नामदेव एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी ऋषि नामदेव एवं अनूपपुर जिले के नामदेव बंधु गोपाल नामदेव बृजेश नामदेव कैलाश नामदेव राजीव नामदेव संजय नामदेव महिपाल नामदेव अर्जुन नामदेव मनोज नामदेव बल्लू पुष्पेंद्र नामदेव हरिओम नामदेव जीनामदेव लल्लू नामदेव प्रकाश वकील विवेकानंद नामदेव रामप्रताप नामदेव जी लोकनाथ नामदेव जी एवं अनूपपुर जिले के नामदेव समाज विकास परिषद के जिला अध्यक्ष धन्नूलाल नामदेव एवं समस्त नामदेव परिवार की ओर से बताया गया कि इस सम्मेलन मैं भारतवर्ष के नामदेव समाज के बंधु शामिल होंगे और इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज जन पहुंचेंगे सम्मेलन के विशालता को देखते हुए
आयोजक मंडल बड़े ही गंभीरता के साथ व्यवस्था में लगे हैं सम्मेलन में किसी प्रकार का कोई कमी ना रह जाए माननीय राजेंद्र नामदेव के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन अपने पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित होगा और इस आयोजन को चार चांद लगाते हुए नामदेव समाज विकास परिषद के आधार स्तंभ माननीय समस्त नामदेव के कुशल मार्गदर्शन से संपन्न होने जा रहा है माननीय आरबी नामदेव जी एवं राजकुमार नामदेव जी के दूरगामी अनुभव से संचालित है इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक नामदेव बंधु एवं माताएं बहने पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनावे साथ में शादी योग युवक युवती को अवश्य लाने का कष्ट करें और अपनी उपस्थिति दर्ज करायें जय नामदेव देव महाराज।




