*वैक्सीन की दूसरी डोज का अभियान 09 से 11 अक्टूबर तक अभियान चलाकर लगाया जाएगा वैक्सीन का द्वितीय डोज*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

वैक्सीन की दूसरी डोज का अभियान 09 से 11 अक्टूबर तक
अभियान चलाकर लगाया जाएगा वैक्सीन का द्वितीय डोज
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/08 अक्टूबर 2021/
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे है वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज लगाए जाने हेतु 09 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक अभियान चलाकर वैक्सीन लगाया जाएगा।
जिसमें प्रथम डोज के बाद निर्धारित समय होने पर दूसरी डोज लगाई जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर ने दिन शुक्रवार दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को सीएमएचओ कार्यालय के सभागार में बैठक लेकर वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों तथा सौंपे गए दायित्वों का भली-भॉति निर्वहन करने के निर्देश ब्लाक मेडिकल आफिसर एवं अन्य स्टॉप को दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन हेतु लोंगो से कहा है कि, वे इस अभियान में पहुंचकर जिनकी तिथि वैक्सीन हेतु हो गई है वे आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराकर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पहल करें।
उन्होंने कहा है कि, जो व्यक्ति प्रथम डोज हेतु किन्ही कारणो से शेष रह गए है वे भी इस अभियान में अपना वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करे। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, वंदना डोंगरे, डीपीएम मनोज द्विवेदी, राजेश मिश्रा सहित अन्य चिकित्सकीय स्टॉप उपस्थित थे।