*एस.डी.एम. ने लोंगो की सुनी समस्याएं*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

एस.डी.एम. ने लोंगो की सुनी समस्याएं
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ)
चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/11 अक्टूबर 2022/
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर प्रगति वर्मा ने दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के दूर – दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में रूपलाल सिंह निवासी ग्राम मितौरी,महरोई जनपद पंचायत गोहपारू ने आवेदन देकर बताया कि मै दिव्यांग हूं और जीवन यापन के लिए काफी परेशान रहता हूं।
उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय स्तर पर जीवन यापन के लिए रोजगार दिलाया जाए और समुचित सहायता राशि प्रदान कराई जाए जिससे मै अपना जीवन यापन कर सकूं। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आवेदनकर्ता को रोजगार दिलाने एवं सहायता राशि दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। जन सुनवाई कार्यक्रम में शिवाकांत ढीमर निवासी ग्राम कोटमा जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पिछले 10 वर्षाें में देवकी ढीमर ने तालाब लीज पर लिया था जिसका लीज जमा नही किया गया था, तथा पुनः बाबू तालाब को उसी घर के सदस्य को लीज पर तालाब दे दिया गया है इसकी जाचं कर उचित कार्यवाही की जाए। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने प्रकरणों की जांच कर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। आयोजित जनसुनवाई में लगभग 48 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, तहसीलदार भरत सोनी, एम.एस. अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
\