*जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने अब के लिए 4051 लोगो के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने अब के लिए 4051 लोगो के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 21 जून 2022 को जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, विधि-सम्यक एवं भय-रहित वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में चुनाव के दौरान अशांति फैला सकने वाले और अराजक तत्वों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

इन कार्यवाहियों के दौरान जिला मजिस्ट्रेट, उपखंड मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्र में चिन्हित लोगो के खिलाफ 107-116, 110, 151 एवं 122 के बाउंड ओवर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है।

जिले में आसन्न पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के दृष्टिगत अब तक 4051 लोगो के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है। इनमें अनुविभाग नागौद में कुल 727 प्रकरणों में 1721 व्यक्तियों के विरुद्ध, अनुविभाग मझगवां अंतर्गत 650 प्रकरणों में, अनुविभाग रामपुर बघेलान में 582 प्रकरणों में, अनुविभाग उचेहरा अंतर्गत 735 प्रकरणों में, अनुविभाग मैहर अंतर्गत 311 प्रकरणों में, अनुविभाग अमरपाटन अंतर्गत 423 प्रकरणों में तथा अनुविभाग रामनगर अंतर्गत 88 प्रकरणों में बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार अनुविभाग रघुराजनगर अंतर्गत कुल 541 प्रकरणों में बाउंड ओवर की कार्यवाही हुई है। जिनमें अनुविभाग सिटी सतना अंतर्गत 282 प्रकरण भी शामिल है।




