*ग्राम कारितलाई गेहूं खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों 51 किलो से ऊपर की जा रही है तौलवाई ऐसा किसानों ने लगाया आरोप*
तहसील बिजरावगढ जिला कटनी मध्य-प्रदेश

*ग्राम कारितलाई गेहूं खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों 51 किलो से ऊपर की जा रही है तौलवाई ऐसा किसानों ने लगाया आरोप*
मध्य प्रदेश कटनी जिला
बिजरावगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कारितलाई खरीदी केंद्र में भ्रष्टाचार से लिप्त सहायक समिति प्रबंधक संजय गौतम उर्फ पप्पू के द्वारा 51 किलो की ऊपर भर्ती कराई गई गेहूं की जिसमें किसानों को किया गया परेशान शोषण जो कि इतनी मेहनत के साथ किसान अनाज उपज करता है और 15 साल के उम्र के बच्चे से सहायक समिति प्रबंधक के द्वारा ढाई ₹250 प्रतिदिन दी जाती मजदूरी नाबालिग से काम कराया गया और शासन एवं प्रशासन नियमों को उड़ा रहे धज्जियां जिसमें कोरोना महामारी से पूरा भारत देश जूझ रहा है बीमारी से मास्क और स्नेह टाइगर का कोई उपयोग नहीं संजय गौतम शासन के नियमों का पालन नहीं वह अपना स्वयं नियमों का पालन करा रहे हैं
शिकायत दूरभाष में कटनी कलेक्टर महोदय से चर्चा की गई और कार्यवाही करने के लिए तत्काल किसी अधिकारी को निर्देशित दिए
जब पत्रकार पहुंचते हैं तो सही जवाब देने में आनाकानी करते हैं सहायक संजय गौतम ऐसा क्यों
अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह समीति प्रबंधक के ऊपर जिला कटनी कलेक्टर महोदय क्या कार्यवाही करते हैं
सबसे बड़ी बात तो यह है कि वहीं पर सहायक समिति प्रबंधक संजय गौतम खरीदी केंद्र मौजूद और उसी खरीदी केंद्र के अंदर कई मवेशी गेहूं के बोरे को फाड़ कर कर रहे थे नुकसान इसका जवाब दार संजय गौतम स्वयं हैं
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर*