*युवक ने तालाब के पास पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या कारण अज्ञात*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

युवक ने तालाब के पास पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या कारण अज्ञात
लटका मिला युवक कि लाश, आस – पास अफरा – तफरी का महौल
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनुपपुर जिले के ग्राम पंचायत पकरिया अंतर्गत ग्राम सकोला में शनि रजक पिता हीरालाल रजक उम्र 18 वर्ष निवासी राधा कृष्ण मंदिर मोहल्ला सकोला ने आज सुबह 5 बजे तेलियान तालाब में इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। प्राप्त जानकारी अनुसार युवक शनि केवट कोतमा में किराना व एलईडी व्यवसायी एक गुप्ता के यहां मजदूरी का कार्य करता था। जो कल दसहरा चल समारोह में भी जुलूस में एक रथ में लगे एलईडी में काम किया
जहां विसर्जन के बाद अपने काम से फुर्सत होकर रात में घर आकर सो गया सुबह 5 बजे उठकर कान में हेडफोन लगाए किसी से बात करते आया और तालाब किनारे इमली के पेड़ में फांसी लगा लिया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों के अनुसार लड़का बहुत ही सीधा साधा सरल स्वभाव का था। पढ़ने लिखने में तेज था। वो अक्सर किसी से फोन में बात करता था। घटना के समय भी मृतक युवक के कान में हेडफोन लगा हुआ था।
मामले की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी गयी । भालूमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 68/2021 कायम कर मौका पँचनामा बनाकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजे जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव अंतिम क्रिया हेतु परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की विवेचना भालूमाड़ा पुलिस कर रही है




