*जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ने दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं, सुनकर तुरंत ही निराकरण के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर ने दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं, सुनकर तुरंत ही निराकरण के दिए निर्देश
शौर्य मरेले, शुभ मरेले को आगे की शिक्षा के लिए सहायता दिलाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/26 अप्रैल 2022/
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सोन सभागार में कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन मंगलवार को जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। शौर्य मरेले, शुभ मरेले पिता स्व. धीरेन्द्र मरेले निवासी वार्ड नं.25/32 किरन टॉकीज के पास शहडोल ने जनसुनवाई कार्यक्रम में अपने जीजा सौरभ चपरा के साथ आए और आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि मेरे माता – पिता दोंनो स्वर्गवास हो गया और वे अपने दादी के पास रह रहे है, दादी जो दिव्यांग है और उसके दिव्यांग पेंशन से उनका भरण – पोषण हो रहा है, घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है वे आगे पढ़ना चाहते है और उन्हें शिक्षा एवं जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से गरीबी रेखा में जोड़े हेतु एवं शासन द्वारा उनके आगे की शिक्षा के लिए दी जाने वाली सहायता की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने जिला समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र डॉ. मदन त्रिपाठी को आवेदन देकर बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में जगन्नाथ चौधरी पिता किशोरीलाल चौधरी निवासी वार्ड नं. 22 घरौला मोहल्ला शहडोल ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया है कि 27 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक से मेरी गाड़ी जिसका नम्बर एमपी-18 आर-2876 थी किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को पुलिस अधीक्षक की ओर प्रेषित कर कार्यवाही करने हेतु कहा है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सतानंद प्रजापति ग्राम पंचायत गिरूई खुर्द निवासी ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम कल्लेह मोहल्ला में ग्रामवासियों, मवेशियों को गर्मी के मौसम में पानी की काफी दिक्कत होती है और ग्रामवासियों द्वारा हैंडपंप खनन हेतु पीएचई विभाग को आवेदन भी लिखा गया था किन्तु अभी तक हैंडपंप का खनन किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन को पीचई विभाग के अधिकारी को प्रेषित कर शीघ्र हैंडपंप खनन की कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रताप प्रजापति पिता बब्बू प्रजापति ग्राम देवगढ़ गोहपारू जिला शहडोल निवासी ने आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि ग्राम देवगढ़ के आराजी खसरा नंत्र 1185/141 ऑनलाइन दर्ज कराने, नक्षा तरमीम एवं सीमाकंन कराने हेतु मांग की। जिस पर कलेक्टर ने आवेदन के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी ओर प्रेषित कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल जिले के दूर – दराज क्षेत्रों से आए लोंगो की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ज्योति सिंह परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. पाण्डेय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशक शर्मा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. मरपाची, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, तहसीलदार भरत सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।