*सरमथुरा थाना पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी लूट में शामिल गिरोह का किया खुलासा के साथ ही 5 लुटेरों को किया गिरफ़्तार*
जिला धौलपुर राजस्थान

धौलपुर ( राजस्थान )- slug -पिछले माह गाँव कोटे में हुई लूट का सरमथुरा थाना पुलिस ने किया खुलासा, लूट में शामिल गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ़्तार
एंकर- धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गाँव कोटे में पिछले माह हुयी डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिँह शेखावत के निर्देशन में एवं सरमथुरा थाना अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सरमथुरा, नादनपुर एवं कंचनपुर की संयुक्त विशेष टीम ने उक्त डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों धर्मेन्द्र उर्फ गट्टा, मोनू, हरेंद्र, अतर सिँह एवं नीरज आदि को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के गाँव कोटे निवासी किरोड़ी मीना ने 19-4-21 को एक प्राथमिकी सरमथुरा थाने में दर्ज करायी कि अज्ञात मुल्जिमों द्वारा 19-4-21की रात्रि में उसके घर में घुसकर 21.50लाख रुपये व करीब 65 तोले सोने के जेवरात व 2 किलो चाँदी के जेवरात को डकैती कर लूट ले गये थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
बाइट – केसर सिँह शेखावत ( पुलिस अधीक्षक, धौलपुर )
भरतपुर संभाग से ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट